scriptVIDEO : राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे उदयपुर, एयरपोर्ट पर दिया गार्ड ऑफ ऑनर | Governor Kalraj Mishra was given Guard of Honor at Dabok Airport in Ud | Patrika News
उदयपुर

VIDEO : राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे उदयपुर, एयरपोर्ट पर दिया गार्ड ऑफ ऑनर

– राज्यपाल कलराज मिश्र पहुँचे एयरपोर्ट अधिकारी कर रहे स्वागत
– यहाँ से सीधे पहुँचेंगे राजसमंद के बिलोता में
– करेंगे श्रीनाथ पीठ ओफ़ एक्सिलेंस सेंटर का शिलान्यास

उदयपुरNov 25, 2021 / 02:39 pm

bhuvanesh pandya

राज्यपाल कलराज मिश्र को उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

राज्यपाल कलराज मिश्र को उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

उदयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र गुरुवार सुबह तय समय पर महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंच गए। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मिश्र यहां से सीधे राजसमन्द के बिलोता गांव के लिए रवाना हुए। वे यहां श्रीनाथ जी पीठ: एक्सीलेंस सेंटर का शिलान्यास करेंगे।
——-

राज्यपाल मिश्र को लेकर एयरपोर्ट पर किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने राज्यपाल की अगवानी कर स्वागत किया।डबोक एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र कार द्वारा शिलान्यास समारोह के लिए रवाना हुए।राज्यपाल नाथद्वारा के राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर स्थित बिलोता गांव में कॉलेज शिलान्यास समारोह में शिरकत करने के बाद दोपहर में उदयपुर पहुंचेंगे ।राज्यपाल दोपहर बाद उदयपुर के प्रताप गौरव केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
—–

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, आईजी हिंगलाज दान, जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा, जिला पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी ने राज्यपाल की अगवानी की । मोहनलाल सुखाडयि़ा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोण् अमेरिका सिंह] पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक किरण सोनी गुप्ता] महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनएस राठौडने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। राज्यपाल ने एयरपोर्ट पर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की प्रदर्शनी को भी देखा।

Hindi News / Udaipur / VIDEO : राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे उदयपुर, एयरपोर्ट पर दिया गार्ड ऑफ ऑनर

ट्रेंडिंग वीडियो