उदयपुर

Rainfall Update: उदयपुर में झमाझम, 3 इंच पानी बरसा, जयसमंद झील में बढ़ा पानी

उदयपुर शहर व ग्रामीण में देर रात से बारिश

उदयपुरAug 23, 2022 / 09:46 am

Mukesh Hingar

Rainfall Update: उदयपुर में झमाझम, 3 इंच पानी बरसा, जयसमंद झील में बढ़ा पानी

(खबर के नीचे वीडियो भी देखे….)
बीती रात से उदयपुर में बारिश का दौर शुरू हुआ। अब तक शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में झमाझम बारिश चल रही है। जिले के धरियावद के पास जाखम नदी सहित सभी नाले ओवरफ्लो हो गए है तो जयसमंद झील में पानी 20.5 फीट हो गया, झील के छलनके में 7 फीट की जरूरत है। उदयपुर जिले के पारसोला से पारसोला पीएचसी, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय, पुलिस चौकी लोहागढ़ का सपंर्क कट गया है। उदयपुर जिले के मेनार सहित आस पास के इलाको में मध्य रात्रि से जारी है मूसलाधार बारिश
देर रात को शुरू हुआ बरसात का दौर अब तक जारी। जिले के कई नदी-नाले उफान पर।
सिंचाई विभाग के अनुसार आज सुबह 8.30 बजे तक शहर में 68 एमएम, गोगुन्दा में 35 एमएम, उदयसागर-वल्लभनगर में 32-32, मदार में 30, स्वरूपसागर पर 26 एमएम बरसात हुई है।
बाइक सहित नदी में गिरे दो युवक, एक का शव मिला
उदयपुर जिले के वल्लभनगर एवं मावली उपखण्ड क्षेत्र की सीमा पर नांदवेल गांव में ओरडी मार्ग पर रविवार देर रात को पुलिया पार करते समय तेज बहाव के कारण दो युवक बाइक सहित बेड़च नदी में गिर गए। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर डबोक थाना पुलिस ने सोमवार सुबह से लेकर शाम तक एसडीआरएफ एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम के साथ रेस्क्यू किया। इस दौरान टीम द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से नदी में गिरी बाइक को बाहर निकाल लिया गया। वही नदी में गिरे दोनों युवकों में से एक युवक का शव मिल गया।
जानकारी के अनुसार नांदवेल से ओरडी रोड पर पुलिया को पार करते समय मामा-भाणेज नपानिया खेड़ा निवासी हेमेंद्र सिंह (22) पुत्र विजय सिंह देवड़ा एवं तलाव मगरी साकरोदा निवासी रामसिंह (24) पुत्र हरि सिंह तेज बहाव के कारण बाइक सहित नदी में बह गए। सूचना पर डबोक थानाधिकारी योगेंद्र व्यास, एएसआई लक्ष्मण मीणा, हेड कांस्टेबल भेरूलाल सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा। लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका। सोमवार को एसडीआरएफ की टीम बुलाया। दोपहर बाद नदी से बाइक को बाहर निकाला गया। टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन जारी रखकर शाम को हेमेंद्र सिंह का शव नदी से बाहर निकाला। वहीं टीम द्वारा दूसरे युवक की तलाश जारी है।

Hindi News / Udaipur / Rainfall Update: उदयपुर में झमाझम, 3 इंच पानी बरसा, जयसमंद झील में बढ़ा पानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.