वैसे भी जाम रहता उस जगह
जिस जगह पर गेट बनाए गए हैं, वहां वैसे भी जाम रहता है। शनिवार व रविवार को तो पुलिस भी जाम से बड़ी परेशान रहती है। टर्न होने से अगर वहां पर होटल के अंदर वाहनों का आना-जाना शुरू हो जाता है तो स्थिति बहुत विकट हो जाएगी और हादसे की भी आशंका रहती है। ये सब बातें पार्षदों ने रखी भी थी।
प्रशासन तो रास्ता चौड़ा कर रहा है
नगर निगम व यूआईटी मिलकर इस टर्न पर हादसे रोकने और जाम की परेशानी खत्म करने के लिए रास्ते को चौड़ा कर रहे हैं। नहर के पास सरकारी बिल्डिंग को पीछे शिफ्ट कर रास्ते को भी चौड़ा किया जा रहा है। पार्किंग भी बना रहे हैं। ऊपर से यह रास्ता खुलने से स्थिति और खराब हो जाएगी।
होटल प्रबंधन निगम के निर्णय को लेकर डीएलबी में गया था। वहां से होटल के पक्ष में आदेश हुए। हमने उसकी पालना की है। फिर भी सरकार के समक्ष हम अपना पक्ष रखेंगे।
सिद्धार्थ सिहाग, आयुक्त, नगर निगम