scriptनहाते समय तालाब में डूबने से मौत, 11 घंटे बाद भी नहीं मिला शव | Died due to drowning in a pond while bathing, body not found even after 11 hours | Patrika News
उदयपुर

नहाते समय तालाब में डूबने से मौत, 11 घंटे बाद भी नहीं मिला शव

एसडीआरएफ के गोताखोरों ने की तलाश, फिर चलेगा सर्च ऑपरेशन

उदयपुरSep 15, 2024 / 12:46 am

Shubham Kadelkar

तालाब में डूबे व्य​क्ति के शव का तलाशी अभियान व घटनास्थल पर मौजूद लोग

परसाद (सलूम्बर). क्षेत्र के डेलवास स्थित वागदरा तालाब में शनिवार सुबह तालाब पर नहाते समय एक व्यक्ति गहरे पानी में डूब गया। ग्रामीणों व प्रशासन ने करीब 11 घंटे तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन देर शाम तक शव नही मिल पाया। ग्रामीणों ने बताया कि वागदरा फला निवासी नाकु (55) पुत्र वाला मीणा शनिवार सुबह करीब आठ बजे घर से थोडी दूर स्थित वागदरा तालाब पर नहाने गया। यहां उसने तालाब किनारे कपड़े धोए और उसके बाद तालाब में उतरकर नहा रहा था, इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। समीप में स्कूल जा रहे बच्चों ने उसे पानी में डूबते हुए देखा। इस पर बच्चों ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। इस पर ग्रामीण दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे, मगर वहां कोई नजर नहीं आया। ग्रामीणों ने बच्चों की निशानदेही पर अपने स्तर पर नाकु की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
सरपंच पन्नालाल मीणा की सूचना पर परसाद थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, दोपहर तक सर्च अभियान के बाद भी जब शव नहीं मिला तो एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। जिसके गोताखोरों ने भी करीब पांच घंटे काफी प्रयास किए, लेकिन देर शाम तक शव का पता नहीं चला। अंधेरा होने के चलते सर्च ऑपरेशन शाम 7 बजे बंद कर दिया गया। रेस्क्यू टीम रविवार सुबह सात बजे से फिर सर्च करेगी, तब तक ग्रामीणों को नजर बनाएं रखने को कहा है। इस दौरान परसाद थाना अधिकारी उमेश चंद्र, हेड कांस्टेबल गोविंद राम, डेलवास सरपंच पन्नालाल मीणा, आरआई महेन्द्र मीणा, पटवारी सोनू मीणा, ग्राम विकास अधिकारी सुंदर लाल, मोती लाल मीणा, हाजा राम सहित बड़ी संख्या ग्रामीणों ने सहयोग किया।

Hindi News / Udaipur / नहाते समय तालाब में डूबने से मौत, 11 घंटे बाद भी नहीं मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो