उदयपुर

चिकित्सक के सूने मकान में चोरी…दिनदहाड़े करीब 50 हजार की नकदी चुरा ले गए चोर

मौका मुआयना कर मामला दर्ज किया

उदयपुरAug 17, 2019 / 07:13 pm

Krishna

चिकित्सक के सूने मकान में चोरी…दिनदहाड़े करीब 50 हजार की नकदी चुरा ले गए चोर

उदयपुर. महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती बड़े भाई की कुशलक्षेम पूछने गए चिकित्सक के सूने मकान में गुरुवार दिनदहाड़े चोर करीब 50 हजार की नकदी व कुछ सामान चुरा ले गए। परिजनों के पहुंचने पर चोर हड़बड़ाता हुआ बाहर निकला तो उसका बैग वहीं छूट गया। बैग में एक लडक़ी फोटो व घड़ी मिली है। प्रतापनगर थाना पुलिस ने फोटो के आधार पर चोर का पता लगाने में जुटी है।चोरी अरविंदनगर सुन्दरवास निवासी डॉ.पी.सी जैन के मकान पर हुई। डॉ.जैन ने बताया कि वह परिजनों के साथ दोपहर 12.30 बजे महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती बड़े भाई बसंत जैन से मिलने गया था। वापसी में करीब 2.45 बजे सभी लौटे तो मकान में गैलेरी वाला गेट खुला मिला। शक होने पर पड़ोसियों को बुलाने चिल्लाए तो अंदर मौजूद एक युवक काले रंग का बैग लेकर दौड़ता हुआ बाहर निकला। हड़बड़ाहट में उसका बैग वहीं छूट गया। पीछा किया तो कुछ आगे जाकर वह ओझल हो गया। अंदर जाने पर जांच किया तो सारा सामान बिखरा था तथा करीब 50 हजार की नकदी व कुछ सामान गायब थे। जैन ने बताया कि एक वर्ष पहले भी चोर मकान से करीब 4.50 लाख रुपए की नकदी चुरा ले गए थे अब तक पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई। चोरों ने गुरुवार दिनदहाड़े फिर से मकान में वारदात कर दी। प्रतापनगर थानापुलिस ने मौका मुआयना कर मामला दर्ज किया।

Hindi News / Udaipur / चिकित्सक के सूने मकान में चोरी…दिनदहाड़े करीब 50 हजार की नकदी चुरा ले गए चोर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.