READ MORE : उदयपुर में फायरिंग की घटनाओं के बाद अब मर्डर से फैली दहशत, गैंगवार में युवक की गोली मारकर हत्या युवक की हत्या से फिर से सनसनी फैल गई उदयपुर. शहर में व्यवसायियों पर लगातार फायरिंग की घटनाओं में पुलिस ने चंद गुर्गो को पकडक़र एक दिन पूर्व जहां वाहवाही लूटी वहीं दूसरे ही दिन शनिवार को गैंगवार में एक युवक की हत्या से फिर से सनसनी फैल गई। रामपुरा चौराहे के एकलिंग गार्डन के सामने दो बाइक सवार चार युवकों ने बदले की नीयत से मल्लातलाई निवासी गजेन्द्र (32) पुत्र प्रकाश छापरवाल को गोली मार दी। घटना के समय साथ रहे उसके भाई व दोस्त उसे उठाकर निजी चिकित्सालय ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर एमबी चिकित्सालय रेफर किया गया, वहां पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व भाई ने दीपक चंदेल, रमेश चंदेल, सुनील लोट व रजनीश चंदेल पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस ने बताया कि दो साल पहले गजेन्द्र व उसके परिजनों ने विनोद लोट की हत्या कर दी थी