scriptनाइट कर्फ्यू रहेगा या खत्म होगा गृह विभाग के आदेश का इंतजार | coronavirus night curfew, udaipur zila, rajastham home dep, | Patrika News
उदयपुर

नाइट कर्फ्यू रहेगा या खत्म होगा गृह विभाग के आदेश का इंतजार

कोरोना संक्रमण गाडइलाइन

उदयपुरJan 02, 2021 / 11:09 am

Mukesh Hingar

आपकी बात, क्या नाइट कर्फ्यू से कोरोना पर नियंत्रण संभव है?

आपकी बात, क्या नाइट कर्फ्यू से कोरोना पर नियंत्रण संभव है?

उदयपुर. कोविड के बीच दिसम्बर खत्म होते ही नाइट कर्फ्यू को लेकर लोगों के सवाल सामने आए है। व्यापारियों की ओर से नाइट कफ्र्यू को लेकर पूछताछ की जा रही है लेकिन अभी इसको लेकर कुछ तय नहीं हुआ है। असल में राज्य के गृह विभाग की गाइडलाइन के अनुसार ही नाइट कर्फ्यू लगाया गया। वैसे स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन की ओर से निकाले आदेश में नाइट कफ्र्यू अग्रिम आदेश तक लागू किया गया था। नाइट कर्फ्यू को खत्म करने या उसके समय में बदलाव करने आदि को लेकर गृह विभाग के जयपुर से गाइडलाइन आने के बाद ही स्थानीय स्तर पर प्रशासन की ओर से उसी के अनुरप तय किया जाएगा।
कोचिंग सेंटर्स की ओर से 8 को बंद
उदयपुर. कोविड-19 की गाइड लाइन में अभी तक कोचिंग सेंटर खोलने को लेकर निर्णय नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए 8 जनवरी को उदयपुर में बंद का निर्णय किया गया है। एसोसिएशन की हुई बैठक में निर्णय किया गया। संचालकों ने बताया कि कई राज्यों में कोचिंग सेंटर खोल दिए है लेकिन यहां अभी बंद ही है जिससे कोचिंग से जुड़े शिक्षक व अन्य स्टाफ को भी आर्थिक रूप से परेशानियां हो रही है। बैठक में राजीव सुराणा, हरेश रायसिंघानी, प्रीतम गुर्जर, मनीष बोकडिय़ा, हरीश नागर, अशोक सैनी, राहुल मेघवाल, भूपेश परमार, रतन पटेल, विपुल राजपुरोहित, नकुल जादौन, गोविन्द, मनमोहन, असीम श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीमाली, रवि राज चौबीसा एवं रितेश भटनागर आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Udaipur / नाइट कर्फ्यू रहेगा या खत्म होगा गृह विभाग के आदेश का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो