उदयपुर. कोविड-19 की गाइड लाइन में अभी तक कोचिंग सेंटर खोलने को लेकर निर्णय नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए 8 जनवरी को उदयपुर में बंद का निर्णय किया गया है। एसोसिएशन की हुई बैठक में निर्णय किया गया। संचालकों ने बताया कि कई राज्यों में कोचिंग सेंटर खोल दिए है लेकिन यहां अभी बंद ही है जिससे कोचिंग से जुड़े शिक्षक व अन्य स्टाफ को भी आर्थिक रूप से परेशानियां हो रही है। बैठक में राजीव सुराणा, हरेश रायसिंघानी, प्रीतम गुर्जर, मनीष बोकडिय़ा, हरीश नागर, अशोक सैनी, राहुल मेघवाल, भूपेश परमार, रतन पटेल, विपुल राजपुरोहित, नकुल जादौन, गोविन्द, मनमोहन, असीम श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीमाली, रवि राज चौबीसा एवं रितेश भटनागर आदि उपस्थित थे।