scriptRajasthan Election : कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने पूछा, आपको टिकट नहीं मिले तो विकल्प में किसका नाम दोगे, उम्मीदवार निरुत्तर | Congress Screening Committee asked If you do not get ticket whose name will you give as an alternative candidate Silent | Patrika News
उदयपुर

Rajasthan Election : कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने पूछा, आपको टिकट नहीं मिले तो विकल्प में किसका नाम दोगे, उम्मीदवार निरुत्तर

Rajasthan Assembly Election 2023 : कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के पदाधिकारियों ने उदयपुर में राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के उम्मीदवार होने वाले दावेदारों से एक सवाल किया, अगर आपको टिकट नहीं मिले तो विकल्प में किसका नाम दोगे। जानें उम्मीदवारों ने क्या कहा….

उदयपुरSep 01, 2023 / 10:19 am

Sanjay Kumar Srivastava

congress_1.jpg

Congress

rajasthan politics : चुनाव को लेकर फीडबैक लेने के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के पदाधिकारी गुरुवार को उदयपुर आए। उन्होंने यहां एक होटल में पुराने नेताओं और दावेदारों से चर्चा की। उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग की सीटों पर मंथन किया गया। सुबह से शाम तक चली प्रक्रिया में एक-एक व्यक्ति से गुप्त चर्चा की गई। विधायक और पिछले चुनाव में प्रत्याशी रहने वालों से पूछा कि ‘आपको टिकट नहीं मिलता है तो विकल्प के रूप में किसका नाम बताओगे’। इस सवाल ने हर किसी को उलझा दिया। यह भी पूछा कि पिछले चुनाव में हार क्यों हुई? मुलाकात उन्हीं लोगों से की गई, जिनके नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सूची में शामिल थे।


नारेबाजी करके विरोध दर्ज कराया

सांसद और कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष गौरव गोगोई, सदस्य गणेश गोडियाल और अभिषेक दत्त, अखिल भारतीय कांग्रेस सचिव उदयपुर-बांसवाड़ा सहप्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने नेताओं के साथ दावेदारों से चर्चा की। वहीं बाहर कुछ कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करके विरोध भी दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें – Rajasthan Election : जयपुर की सीटों पर दावेदारी करने पहुंचे नेता, बोले – हम हैं जिताउ, ये नहीं जीत सकते

इन से हुई गंभीर चर्चा

गोगोई से जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, जनजाति मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, पूर्व उदयपुर सांसद रघुवीरसिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत, खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार से चर्चा की।

यह जानें सीटों का गणित

उदयपुर संभाग – 24 सीट
बांसवाड़ा संभाग – 11 सीट
एसटी आरक्षित – 16 सीटें
एससी आरक्षित – 02 सीटें
सामान्य वर्ग – 17 सीटें ।

यह भी पढ़ें – Parivartan Yatra : भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा कल से, जेपी नड्डा दिखाएंगे हरी झंड़ी, 1854 किमी तय करेगी कुल सफर

Hindi News / Udaipur / Rajasthan Election : कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने पूछा, आपको टिकट नहीं मिले तो विकल्प में किसका नाम दोगे, उम्मीदवार निरुत्तर

ट्रेंडिंग वीडियो