उदयपुर

Udaipur News: आलू से सोना का जिक्र कर CM भजनलाल शर्मा ने राहुल गांधी पर कसा तंज, पेपर लीक पर पिछली सरकार को घेरा

राजस्थान के उदयपुर शहर के समीप कानपुर पंचायत में खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि चिंता की जरुरत नहीं है, सरकार काम कर रही है।

उदयपुरJan 15, 2025 / 09:59 am

Rakesh Mishra

पत्रिका फोटो

CM Bhajanlal Sharma Udaipur Visit: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा चिंता नहीं करे, उनके लिए कई नौकरियां आने वाली हैं। हमने नववर्ष में सरकारी नौकरियों का सालाना कैलेंडर जारी कर दिया है। युवा, खासकर बेटियां तैयारी करें। अभी तक हमारी सरकार ने 60 हजार को नौकरी के नियुक्ति पत्र दे दिए हैं, 15 हजार काे और देने वाले हैं।
मुख्यमंत्री राजस्थान के उदयपुर शहर के समीप कानपुर पंचायत में खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने डांगी समाज के जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आपने किसान के बेटे को चुनकर जो भरोसा किया है हम कभी भी आपके भरोसे को टूटने नहीं देंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राजस्थान की आठ करोड़ जनता की है और 200 विधानसभा में काम करती है। हम यह नहीं कहते कि यहां हमारा विधायक है और वहां हमारी नहीं है, हम जनता के सेवक हैं और उनके लिए सभी जगह काम कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि हमने संकल्प पत्र में जो वायदे किए वो सब पूरे करेंगे। आने वाले समय में राजस्थान विकसित राजस्थान बनने वाला है।

2024 में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ

मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में 19 में से 17 पेपर लीक हुए। विपक्षी कुछ भी कहे, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि एसआईटी गठित हमने की, गिरफ्तारियां हमने की, आरोपियों को जेल में हमने डाला। उन्होंने तो कुछ किया भी नहीं और बोले चिंता की जरुरत नहीं है, सरकार काम कर रही है।

खेलों के प्रोत्साहन के लिए सरकार कर रही काम

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि देश में युवा, महिला, किसान और मजदूर का उत्थान होगा तो देश का उत्थान होगा। गांव व ढाणी में छिपी प्रतिभाओं को ऐसे आयोजनों से मौका मिलता है और उनकी प्रतिभाएं सामने आती है। मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार काम कर रही है।

राहुल गांधी पर कसा तंज

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि आलू से सोना कैसे पैदा होता है यह हमें नहीं पता, लेकिन हम किसानों की प्यासी धरती को पानी जरूर दे देंगे यह वायदा है। धरती को पानी मिलेगा तो वह सोना खुद ब खुद उगल देगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को लग रहा बड़ा झटका, 500 की जगह दे रहे 75 रुपए

संबंधित विषय:

Hindi News / Udaipur / Udaipur News: आलू से सोना का जिक्र कर CM भजनलाल शर्मा ने राहुल गांधी पर कसा तंज, पेपर लीक पर पिछली सरकार को घेरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.