अधिकारियों ने बन्द को लेकर सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा को भ्रामक बताया, वहीं व्यापार मंडल से बन्द की जानकारी मांगी। जिस पर व्यापार मंडल के सदस्यों का कहना है कि अभी किसी संगठन या व्यक्ति विशेष की ओर से बन्द को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है। बैठक में उपखड अधिकारी धर्मराज गुर्जर, पुलिस उपअधीक्षक ताराराम बैरवा, थानाधिकारी शैलेन्द्रसिंह, व्यापार मंडल संरक्षक गणेशलाल मालवी, पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल कंठालिया, गजेंद्र शाह, राजेन्द्र दोषी, जयप्रकाश दोषी मौजूद थे।