अब तक दो लाख 75 हजार रुपए की बिक्री भारतीय डाक विभाग की ओर से उदयपुर मण्डल के अधीनस्थ उदयपुर व कांकरोली जिले के प्रत्येक प्रधान डाकघर, उप डाकघर, शाखा डाकघर में बिक्री के लिए तिरंगे झंडे 15 अगस्त तक मात्र 25 रुपए में उपलब्ध रहेंगे। आम जनता भारतीय डाक विभाग के किसी भी नजदीकी डाकघर में पहुंचकर अपना राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकते हैं। वहीं, 4 अगस्त तक दो लाख 75 हजार रुपए के झंडे बिक चुके हैं।
सेल्फी पॉइंट्स पर ले सकेंगे सेल्फी, प्रभातफेरी भी निकलेगी वहीं, डाकघर में जाकर तिरंगा खरीद वहां पर बने हुए सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर भाग ले सकते हैं। थोक में ध्वज लेने के लिए प्रधान डाकपाल उदयपुर, प्रधान डाकपाल कांकरोली में संपर्क किया जा सकता है। हिरणमगरी डाकविभाग के एलडी शर्मा ने बताया कि तिरंगे की बिक्री लगातार बढ़ रही है। स्कूलों से लेकर कई संस्थान, वरिष्ठ नागरिक व आम लोग भी तिरंगा लेने पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को सेंट एंथॉनी स्कूल के बच्चे भी यहां पहुंचे और तिरंगे के साथ सेल्फी पॉइंट पर फोटो व सेल्फी खिंचवाई। इस अभियान के तहत आम जनता के सहयोग से प्रभात फेरी का आयोजन भी डाक विभाग द्वारा किया जाएगा जिसमें देशभक्ति गीत बजाते हुए आम जनता के साथ आज़ादी का जश्न मनाया जाएगा।
इनका कहना है… हर घर तिरंगा अभियान को देखते हुए तिरंगे की बिक्री शुरू हो चुकी है। तिरंगे को लेने के लिए क्रेज दिख रहा है। इसलिए स्टॉक आते ही खत्मक हो रहा है। डिमांड को देखते हुए अभी झंडे और मंगाए गए हैं।
किशोर कुमार बुनकर, प्रवर अधीक्षक उदयपुर मण्डल, डाक विभाग