कई जगह बना रखे गोदाम
जिले में कई जगह गोदाम बना रखे हैं। जहां पर कच्चा माल डालकर गुणवत्ता के आधार पर इसे छांटकर आगे परिवहन कर ठेकेदार चांदी कूट रहे हैं। क्वार्ट्ज पत्थर कांच बनाने में उपयोग किया जाता है, जो कि पहाड़ियों में बहुलता से पाया जाता है। साथ ही रत्न आदि को तराशने में भी इसका उपयोग होता हैं। इनका कहना है… पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर खनन विभाग ने मौके पर पहुंचकर एक डंपर को जब्त किया। कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार की जा रही है। –विश्राम मीणा, खनिज विभाग, देशक प्रथम उदयपुर
मुखबिर की सूचना मिली तो देखा कि अवैध खनन से सफेद क्वार्ट्ज से भरा डंपर पलट गया। मौके पर ही मौका पर्चा बनाकर खनन विभाग को सूचना दे दी। क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध कार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
–हेमंत अहारी, थानाधिकारी, सराड़ा