script‘इंग्लिश मीडियम’ में कराना है बच्चे का एडमिशन तो महात्मा गांधी स्कूलों में करें आवेदन | Admissions In Mahatma Gandhi School Started at Udaipur | Patrika News
उदयपुर

‘इंग्लिश मीडियम’ में कराना है बच्चे का एडमिशन तो महात्मा गांधी स्कूलों में करें आवेदन

शुरू हुई प्रक्रिया, 42 स्कूलों में , अंतिम तिथि 9 मई, 12 को निकाली जाएगी लॉटरी, उदयपुर संभाग में कुल 166 स्कूल, इस सत्र में 161 प्रस्तावित, इन स्कूलों में 38 हजार 982 विद्यार्थी अध्ययनरत

उदयपुरMay 04, 2023 / 11:21 pm

madhulika singh

mgges.jpg
हर आम आदमी का सपना होता है कि वो अपने बच्चों को अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाए। लेकिन निजी स्कूलों की हाई-फाई फीस के कारण कई बार ये सपना अधूरा रह जाता है। सरकार ने इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलकर ऐसे अभिभावकों व बच्चों का सपना पूरा करने की कोशिश की है। अब तक खुल चुके सरकारी अंग्रेजी स्कूलों के रुझान की बात की जाए तो ये स्कूल अब अभिभावकों की पसंद बनते जा रहे हैं। यही कारण है कि इन स्कूलों में नामांकन बढ़ रहा है। उदयपुर संभाग की बात की जाए तो यहां महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अब तक 38 हजार से अधिक नामांकन चुके हैं।
9 मई तक हो सकेंगे आवेदन

जिले के 42 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्रवेश के लिए 4 मई से आवेदन किए जा सकेंगे। अंतिम तिथि 9 मई तय की गई है। उसके बाद 12 मई काे लाॅटरी निकाली जाएगी। सूची 13 मई को स्कूलों में चस्पा की जाएगी। प्रवेश 15 मई से और पढ़ाई 1 जुलाई से शुरू हाेगी।
कक्षा एक, नर्सरी की सभी सीटों पर प्रवेश

शिक्षा निदेशालय के अनुसार सत्र 2022-23 में शुरू हुई महात्मा गांधी स्कूलाें में कक्षा एक की सभी सीटाें पर नवीन प्रवेश दिए जाएंगे, जबकि उससे पहले से संचालित स्कूलाें में रिक्त सीटाें पर ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा महात्मा गांधी स्कूल, जहां प्री प्राइमरी कक्षाएं व बाल वाटिकाएं संचालित की जा रही हैं। वहां उनमें कक्षा नर्सरी में सभी सीटाें पर नवीन प्रवेश दिया जाएगा। जबकि एलकेजी व यूकेजी में गत वर्ष स्वीकृत सीटाें में से रिक्त सीटाें पर ही प्रवेश दिया जाएगा। इसी प्रकार सत्र 2023-24 यानी इस बार स्वीकृत महात्मा गांधी स्कूलाें में कक्षा 1 से 5 तक में प्रवेश दिया जाएगा। जिले में कई महात्मा गांधी स्कूल ऐसे हैं, जाे 7-8 साल से संचालित हैं, जहां नर्सरी से 12वीं क्लास तक में प्रवेश दिया जाएगा।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन

उदयपुर जिले में वर्तमान में 42 अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित हैं। बजट 2023-24 में 23 अतिरिक्त महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की घोषणा की है। इस प्रकार अब जिले में कुल महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की संख्या 65 हो जाएगी। इन स्कूलों में आवेदन के लिए स्कूलों में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है और फॉर्म भरकर पुन: स्कूल में जमा कराया जा सकता है।
संभाग में सत्र 2022-23 में कुल स्कूल और नामांकन की िस्थति –

चित्तौड़ – 44 – 9696

उदयपुर- 42 – 11256

राजसमंद – 33 – 4974

बांसवाड़ा- 23 – 6154
डूंगरपुर- 15 – 4313

प्रतापगढ़- 9 – 2589

कुल – 166 – 38982

सत्र 2023-24 में प्रस्तावित नए स्कूलों की संख्या –

उदयपुर- 47

राजसमंद – 35

बांसवाड़ा – 17
डूंगरपुर -30

चितौड़गढ़- 18प्रतापगढ़- 14

कुल – 161

इनका कहना …

महात्मा गांधी स्कूलों के प्रति लोगों में जबरदस्त रुझान है। हर साल स्कूलों में नामांकन बढ़ रहे हैं और नए स्कूल खुलने से लोगों के लिए और सुविधाजनक हो गया है। अब तक उदयपुर संभाग में नए प्रस्तावित स्कूल मिलाकर कुल 327 स्कूल हो गए हैं। इनमें आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से प्रारंभ हो रही है।
– सुशील कुमार गुप्ता एवं इंदिरा सिसोदिया, सहायक निदेशक, कार्यालय सुयंक्त निदेशक स्कूल शिक्षा, उदयपुर संभाग

Hindi News / Udaipur / ‘इंग्लिश मीडियम’ में कराना है बच्चे का एडमिशन तो महात्मा गांधी स्कूलों में करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो