scriptउदयपुर में एक ही दिन में मौत के आगोश में समा गई 4 जिंदगियां | Accident at Udaipur | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर में एक ही दिन में मौत के आगोश में समा गई 4 जिंदगियां

शहर में अलग-अलग हादसों में 4 जनों की मौत

उदयपुरApr 06, 2018 / 06:48 pm

madhulika singh

accident at udaipur
हादसे में पिता-पुत्र की मौत
गोगुन्दा. थाना क्षेत्र के घोली घाटी के समीप बुधवार देर शाम हुए हादसे में घायल पाटन (गुजरात) निवासी पिता-पुत्र ने गुरुवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि गुजरात के पाटन निवासी प्रभुराम(59) पुत्र प्रहलाद जोशी और उसका पुत्र जयेश(24) गुरुवार को पाटन से उदयपुर से पाटन लौट रहे थे। इस दौरान गोगुन्दा के समीप घोलीघाटी में हादसा हो गया। कार जयेश चला रहा था। वह ट्रक से ओवरटैक कर रहा था कि ट्रक चालक ने अचानक ट्रक को लापरवाही पूर्वक कार की दिशा मे चला दिया। इससे कार को जोर से टक्कर लगी। कार में सवार पिता-पुत्र को गंभीर चोटे आई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उदयपुर चिकित्सालय पहुंचाया, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए। जयेश के कॉलेज सम्बन्धी दस्तावेज के लिए पिता-पुत्र उदयपुर आए थे।
बाइक की टक्कर से वृद्धा की मौत

झाड़ोल. थाना क्षेत्र के मगवास में गुरुवार सुबह 8 बजे तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर वृद्धा की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार मगवास निवासी वदामी बाई (70) पत्नी भैरुलाल कुम्हार सुबह 8 बजे घर से निकल कर बाड़े में जाने के लिए सडक़ पार कर रही थी। अचानक खाखड़ की ओर तेज गति से आई बाइक ने वृद्धा को चपेट में ले लिया। बाइक चालक मौके से भाग छूटा। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वृद्धा को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। गंभीर घायल वृद्धा को उदयपुर रेफर किया गया। उपचार के दौरान वृद्धा की मौत हो गई।
READ MORE : उदयपुर में चले कमाई के खूनी खेल में ऐसे निकले आदिवासियों के ‘डाक्टर साहब’


ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को कुचला
उदयपुर . मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र के रोड नम्बर 1 पर गुरुवार सुबह ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। पुलिस ने बताया कि धोल की पाटी निवासी सुरेश (34) पुत्र नारायण गमेती मादड़ी में मजदूरी के लिए आया था। रोड नंबर 1 पर वह बाइक लेकर खड़ा था तभी तेज गति से आए ट्रेलर ने उसे चपेट में ले लिया। सिर में चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। प्रतापनगर थानापुलिस ने उसके जेब में मिले कागज से पहचान कर परिजनों को सूचना दी। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया।

Hindi News / Udaipur / उदयपुर में एक ही दिन में मौत के आगोश में समा गई 4 जिंदगियां

ट्रेंडिंग वीडियो