बच्चे को पुलिस ले गई उदयपुर रवाना मेडिकल जांच के बाद पुलिस बच्चे को लेकर उदयपुर ले गई। जहां बाल कल्याण समिति के आदेश पर बच्चे को बाल शिशु गृह में रखवा गया।
पुलिस की जवान की प्रशंसा देर शाम को लावारिस स्थिति में बच्चों के मिलने के बाद पुलिस के जवान शैतान सिंह ने बच्चे को एक पल के अपने से दूर नही किया और बच्चे के हाथ मे लेने के बाद उसको पानी ,दूध यहां तक पाउडर की व्यवस्था कर उसे देते रहे।इसका वीडियो भी वायरल हुआ।
पुलिस जुटी जांच में जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने लावारिस हालत में मिले बच्चे को लेकर सर्वप्रथम मेडिकल जांच के आदेश दिए तथा उसके बाद बच्चों को बाल कल्याण समिति से लेकर बाल शिशु गृह तक पुलिस को अपने स्तर व्यवस्था करने के निर्देश दिए तथा लावारिस हालत में मिले बच्चे संबंधित अनुसंधान कर परिजनों का पता लगाने के सख्त आदेश जारी किएताकि वस्तु स्थिति के अनुसार कानूनी कार्रवाई हों सके ।