scriptकोरोनाकाल में हुई शादी, बाद में तलाक और फिर साथ छोड़ गए दुनिया | a man and woman died by jumping into pond in udaipur | Patrika News
उदयपुर

कोरोनाकाल में हुई शादी, बाद में तलाक और फिर साथ छोड़ गए दुनिया

कोरोना में निकाह हुआ, खुशी-खुशी जिंदगी की शुरुआत हुई, उसके कुछ महीनों बाद तलाक हुआ और वे अलग हो गए, लेकिन तकदीर को कुछ और ही मंजूर था।

उदयपुरNov 14, 2022 / 03:58 pm

Kamlesh Sharma

a man and woman died by jumping into pond in udaipur

कोरोना में निकाह हुआ, खुशी-खुशी जिंदगी की शुरुआत हुई, उसके कुछ महीनों बाद तलाक हुआ और वे अलग हो गए, लेकिन तकदीर को कुछ और ही मंजूर था।

उदयपुर। कोरोना में निकाह हुआ, खुशी-खुशी जिंदगी की शुरुआत हुई, उसके कुछ महीनों बाद तलाक हुआ और वे अलग हो गए, लेकिन तकदीर को कुछ और ही मंजूर था, भले ही कम समय वे साथ रहे, लेकिन इस दुनिया से दोनों एक साथ अलविदा कर गए। 80 फीट रोड रिमझिम वाटिका राताखेत निवासी 26 वर्षीय साहिल खान व 80 फीट रोड मस्जिद के पास कालबेलिया निवासी 23 वर्षीय नसीरन बानो ने शनिवार अपराह्न बाद बड़ी तालाब में कूद कर जान दे दी।

बेटी ने मां से कहा- नहीं लौटूंगी अब
नाई थानाधिकारी श्याम रत्नू ने बताया कि मामले का अनुसंधान जांच अधिकारी निसार मोहम्मद कर रहे हैं। निसार ने बताया कि साहिल व नसीरन की शादी कोरोना काल में हुई थी। कुछ महीने पहले दोनों साथ रहे। करीब छह माह पूर्व दोनों का तलाक हो गया। शनिवार को अपराह्न बाद दोनों एक साथ एक ही समय करीब साढे़ तीन से चार बजे अपने-अपने घर से निकलकर अपनी गाडि़यों से बड़ी तालाब पहुंचे। घर नहीं लौटने पर परिजनों ने रात में उनकी तलाश की लेकिन पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें

अश्लील वीडियो बनाकर की वायरल, किशोरी ने उठाया खौफनाक कदम

वहां से नसीरन ने अपनी मां को फोन कर बताया कि वह जीना नहीं चाहती, अब नहीं लौटेगी। इसके बाद दोनों ने तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। घर नहीं पहुंचने पर दोनों के परिजनों ने इसकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों की गाडि़यां बड़ी तालाब के बाहर पड़ी हैं, इसमें उनके आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज थे, इससे दोनों की पहचान हो गई, दोनों के परिजनों से संपर्क कर जानकारी दी गई। परिजनों ने रिपोर्ट देकर पोस्टमार्टम नहीं करवाने की गुहार की, इस पर दोनों के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए।

यह भी पढ़ें

‘मैं चुनाव में एक करोड़ खर्च कर अध्यक्ष बना हूं’

चार घंटा तलाशकर खोज निकाला शव
पुलिस ने बताया कि बड़ी तालाब में दोनों के शव आसपास ही पडे़ मिले। हालांकि दोनों के हाथ बंधे हुए नहीं थे। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ गोताखोरों की टीम ने उनके शव निकालकर पुलिस को सौंपे। पुलिस ने उन्हें बिना पोस्टमार्टम ही परिजनों को सौंप दिए।

https://youtu.be/fvgah6AcpL8

Hindi News / Udaipur / कोरोनाकाल में हुई शादी, बाद में तलाक और फिर साथ छोड़ गए दुनिया

ट्रेंडिंग वीडियो