जानकारी के मुताबिक दूषित पानी पीने से रविवार को एक जने की और मौत हो गई। हादसे में मृतकों की संख्या दो बच्चों सहित चार हो गई है। गांव में अन्य लोगों के बीमार होने की सूचना पर रविवार को
उदयपुर जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल तथा उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा मौके पर पहुंचे व घटना की जानकारी ली व पीड़ित परिवारों को ढाढस बंधाया। बाद में जिला कलक्टर व विधायक एमबी अस्पताल भी पहुंचे और मरीजों के उपचार के संबंध में जानकारी ली।
28 मरीज एमबी अस्पताल में भर्ती
सीएचसी नाई में भर्ती मरीजों को जिला कलक्टर के निर्देशन पर एहतियातन एमबी अस्पताल रेफर किया गया। 28 मरीज एमबी अस्पताल में भर्ती हैं। अच्छी बात ये है कि सभी की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। एमबी चिकित्सालय में आरएनटी प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर व डॉ.आर. एल. सुमन के निर्देशन में चिकित्सकों की टीमों ने उपचार किया।
विभाग की पांच टीमें गांव की निगरानी में जुटी
चिकित्सा विभाग की पांच टीमें 24 घंटे गांव की निगरानी कर रही है। पीड़ितों का हर संभव इलाज किया जा रहा है। अब तक 225 घरों का सर्वे हो चुका है। चिकित्सा विभाग अब तक 1575 लोगों की जांच कर चुका है। अब गांव में घर-घर कैंपर से पानी पहुंचाया जा रहा है। साथ ही प्रशासन ने पनघट की घोषणा की है।