scriptमौत के 10 दिन बाद हत्या की आशंका पर श्मशान में दफनाए युवक के शव को निकलवा करवाया पोस्टमार्टम | Patrika News
उदयपुर

मौत के 10 दिन बाद हत्या की आशंका पर श्मशान में दफनाए युवक के शव को निकलवा करवाया पोस्टमार्टम

खेरवाड़ा उपखण्ड़ के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र की सुलई ग्राम पंचायत के सामरूण में युवक की मौत के बाद शव को दफना दिया था। परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताने के बाद मृत युवक के भाई ने 16 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दी। इसके बाद 10वें दिन शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाया गया।

उदयपुरOct 20, 2024 / 02:23 am

surendra rao

दफनाए शव को 10 दिन बाद पुलिस की निगरानी में निकालते हुए।

बावलवाड़ा. (उदयपुर). खेरवाड़ा उपखण्ड़ के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र की सुलई ग्राम पंचायत के सामरूण में युवक की मौत के बाद शव को दफना दिया था। परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताने के बाद मृत युवक के भाई ने 16 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दी। इसके बाद 10वें दिन शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाया गया। बावलवाड़ा थानाधिकारी कर्णवीर सिंह ने बताया कि मृत युवक के भाई मुकेश खराड़ी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई ईश्वरलाल पुत्र बंशीलाल खराड़ी के मोबाइल पर 10 अक्टूबर को सुबह 6.30 बजे कॉल आया। तभी मोबाइल पर बात करते हुए घर से निकला। आधे घंटे बाद मृत युवक की काकी सज्जन देवी ने घर आकर बताया कि जंगल मे एक युवक घायल पड़ा हैं। परिवारजन ने मौके पर जाकर देखा तो प्रार्थी का छोटा भाई ईश्वर था। परिजन ईश्वर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेरवाड़ा ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद उसी दिन शाम को शव को श्मशान में दफना दिया। मृतक के बड़े भाई मुकेश खराड़ी ने ईश्वर को फोनकर बुलाकर सुनियोजित तरीके से हत्या की आशंका जताते हुए गाड़े हुए शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम करवा हत्या का प्रकरण दर्ज करवा आरोपी को सजा दिलाने की मांग हैं। प्रार्थी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि ईश्वर उदयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था और मौत के एक दिन पहले ही घर आया था।

Hindi News / Udaipur / मौत के 10 दिन बाद हत्या की आशंका पर श्मशान में दफनाए युवक के शव को निकलवा करवाया पोस्टमार्टम

ट्रेंडिंग वीडियो