scriptWhat! बेपनाह के आने वाले एपिसोड में जोया कर लेंगी आदित्य संग शादी, जाने क्या है असल वजह | zoya and aditya marriage in bepanah | Patrika News
TV न्यूज

What! बेपनाह के आने वाले एपिसोड में जोया कर लेंगी आदित्य संग शादी, जाने क्या है असल वजह

खेर अभी वह खुद नहीं जानते की उन्हें जोया से प्यार हो रहा है। इसी के साथ एक और बड़ी खबर का पता चला है।

May 16, 2018 / 01:18 pm

Riya Jain

bepanah

bepanah

‘बेपनाह‘ में इन दिनों आदित्य और जोया की कैमिस्ट्री देखने लायक है। सीरियल में हर दिन एक ट्विस्ट आ रहा है। एक समय ऐसा था कि जोया और आदित्य एक दूसरे की शक्ल भी नहीं देखना चाहते थे, लेकिन अब आदित्य जोया को अपनी आँखों के सामने रखने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। खेर अभी वह खुद नहीं जानते की उन्हें जोया से प्यार हो रहा है। इसी के साथ एक और बड़ी खबर का पता चला है। बता दें आने वाले एपिसोड में जोया और आदित्य शादी कर लेंगे। असल में यह एक कॅान्ट्रेक्ट के लिए की जाने वाली शादी होगी। लेकिन यह सब होने के बाद दोनों की मुश्किलें कम नहीं होगी। बताया जा रहा है कि जोया की ननद को यह बर्दाश्त नहीं होगा और वह जोया का जीना मुश्किल कर देगी। लेकिन अगर आपका मानना है कि इस शादी के बाद जोया और आदित्य की मुश्किलें कम हो जाएगी तो आप गलत है।

bepanah

बता दें कि बीते दिनों जोया का अंटेशन पाने के लिए आदित्य माही के करीब आने की कोशिश करने लगा है और उधर माही के दिल में आदित्य के लिए धीरे-धीरे प्यार पनपने लगा है। ता दें यह शो शुरू होते ही टीआरपी में टॅाप 10 की लिस्ट में शामिल हो गया था। हालांकि इस हफ्ते शो का उतना अच्छा नहीं चल पाया। पर अब डायरेक्टर्स इस शो की कहानी में लगातार ऐसे ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं की लोगों की दिल्चस्पी भी किसी भी हाल में इस शो से खत्म नहीं होगी।

 

jennifer winget and harshad chopra

कुछ ऐसा है शो का थीम
बता दें इस शो की कहानी तब शुरू होती है जब जोया उर्फ जेनिफर विंगेट के पति का आदित्य उर्फ हर्षद चोपड़ा की पत्नी के साथ अफेयर रहता हैं और दोनों एक हादसे के दौरान हाथ में हाथ डाले मौत को गले लगा लेते हैं।

bepanah

जेनिफर है शो की जान
वैसे इस शो ने जिस तरह से पहले ही हफ्ते में टीआरपी बटोर ली थी उससे यह कहना गलत नहीं होगा की जेनिफर इस वक्त पूरे देश की सबसे चहीती स्टार बन चुकी हैं। इससे पहले शो ‘बेहद’ में भी विलेन का किरदार निभाते हुए उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था और अब यह शो लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है।

Hindi News / Entertainment / TV News / What! बेपनाह के आने वाले एपिसोड में जोया कर लेंगी आदित्य संग शादी, जाने क्या है असल वजह

ट्रेंडिंग वीडियो