तमाम मुश्किलों के बीच कार्तिक जल्द ही सिद्धार्थ के रूप में नायरा के सामने आएंगे। इसके साथ ही उसका दिल जीतने की कोशिश करेगा। पिछले एपिसोड में बताया कि नायरा एक डांस क्लास ज्वॉइन करती है और उसके पीछे कार्तिक भी इसी डांस क्लास को ज्वॉइन करते हैं। वो नायरा को अनजान शख्स के तौर पर मिलते और खुद का नाम सिड बताते हैं।
आने वाले एपिसोड में बताया जाएगा कि कार्तिक को एक नई परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि नायरा की जिंदगी में एक लड़के की एंट्री होने वाली है। इस शो में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिलेगा। खबरों के अनुसार नए शख्स के रूप में वरुण तुर्की की एंट्री होने वाली है।