script‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ में नायरा की जिंदगी में आया ये नया शख्स, अब कार्तिक क्या होगा! | Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: A new man to enter Naira's life | Patrika News
TV न्यूज

‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ में नायरा की जिंदगी में आया ये नया शख्स, अब कार्तिक क्या होगा!

पिछले एपिसोड में बताया कि नायरा एक डांस क्लास ज्वॉइन करती है और उसके पीछे कार्तिक भी..

Feb 23, 2019 / 04:11 pm

Shaitan Prajapat

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

टीवी शो ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो में दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। इसलिए ये शो अभी तक टीआरपी लिस्ट में बना हुआ हैै। आज-कल शो में कार्तिक और नायरा की जिंदगी में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में इस शो में बताया गया, नायरा की याददाश्त खो चुकी है। उसके भाई नक्क्ष ने चुपचाप उससे तलाक के पेपर्स पर साइन करा लिए है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

तमाम मुश्किलों के बीच कार्तिक जल्द ही सिद्धार्थ के रूप में नायरा के सामने आएंगे। इसके साथ ही उसका दिल जीतने की कोशिश करेगा। पिछले एपिसोड में बताया कि नायरा एक डांस क्लास ज्वॉइन करती है और उसके पीछे कार्तिक भी इसी डांस क्लास को ज्वॉइन करते हैं। वो नायरा को अनजान शख्स के तौर पर मिलते और खुद का नाम सिड बताते हैं।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

आने वाले एपिसोड में बताया जाएगा कि कार्तिक को एक नई परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि नायरा की जिंदगी में एक लड़के की एंट्री होने वाली है। इस शो में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिलेगा। खबरों के अनुसार नए शख्स के रूप में वरुण तुर्की की एंट्री होने वाली है।

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ में नायरा की जिंदगी में आया ये नया शख्स, अब कार्तिक क्या होगा!

ट्रेंडिंग वीडियो