एक रिपोर्ट के अनुसार, करण इसी समय युग को भल्ला परिवार के खिलाफ खूब भड़काएगा। करण धीरे-धीरे युग के प्यार को पागलपन में बदल देगा। खबरों के अनुसार आलिया के सामने एक ऐसी मुसीबत आने वाली है जिससे निकल पाना उसके लिए काफी मुश्किल है।
खबरों के अनुसार करण ऐसा प्लान बना रहे है जिसकी वजह से सालों बाद आलिया के सामने उसका अतीत आ जाएगा। आपको बता दें कि सालों पहले आलिया को हासिल करने के लिए आदी ने खुद को खत्म करने की कोशिश की थी। अब करण के छलावे में आकर युग भी आलिया को भी ठीक वैसी ही स्थिति में डालने वाला है।