अभी हाल ही में उन्होने अपने बॉयफ्रेंड संग सगाई रचाई है। बता दें हसन सरताज को वो काफी लंबे समय से डेट कर रही थीं वेलेंटाइन डे के इस खास मौके पर बॉयफ्रेंड हसन ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर लिया। इतने बड़े सरप्राइज को देख एक्ट्रेस कुछ देर के लिए तो शॉक्ड हो गई, लेकिन बाद में हामी भरते हुए इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया। इस दौरान की तस्वीरे उन्होने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। जिसमें हसन घुटनों के बल बैठकर उन्हें प्रपोज कर रहे हैं।
शिरिन की हामी भरते ही हसन ने उन्हें सगाई की अंगूठी पहना दी। उस दौरान दोनो ब्लैक आउटफिट पर नजर आ रहे थे। फैंस को भी उनकी तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं।
बता दें कि हसन सरताज दिल्ली के रहने वाले है और आईटी कपंनी में काम करते हैं। वही शिरिन की बात करें तो वो यें है मोहब्बतें में जर आई थी जिसमें उन्होंने सिम्मी भल्ला का किरदार निभाया था।