script‘डांस दीवाने’ के सेट पर माधुरी दीक्षित को लेकर क्या बोल गए सुनील शेट्टी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान | What did Sunil Shetty say about Madhuri on the sets of Dance Deewane | Patrika News
TV न्यूज

‘डांस दीवाने’ के सेट पर माधुरी दीक्षित को लेकर क्या बोल गए सुनील शेट्टी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Dance Deewane Sunil Shetty: चर्चित टीवी शो ‘डांस दीवाने’ के सेट पर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने माधुरी दीक्षित और अपने संबंधों के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा………

Feb 07, 2024 / 07:07 pm

Saurabh Mall

what_did_sunil_shetty_say_about_madhuri_on_the_sets_of_dance_deewane.jpg

What did Sunil Shetty say about Madhuri on the sets of Dance Deewane

Sunil Shetty: बॉलीवुड के धाकड़ अभिनेता सुनील शेट्टी चर्चित टीवी शो ‘डांस दीवाने’ के सेट पर पहुंचे। जहां उन्होंने जज माधुरी दीक्षित को लेकर कई बड़ी बातें कहीं। इसमें सबसे दिलचस्प बात यह है, कि माधुरी दीक्षित के साथ उनके पति नेने ‘डांस दीवाने’ शो के ‘को-जज’ हैं। चलिए जानते हैं, सेट पर सुनील शेट्टी ने आखिर माधुरी के बारे में क्या कहा?

संबंधों के बारे में खुलकर की बात
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने माधुरी दीक्षित और अपने संबंधों के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा “माधुरी के साथ काम करना उनके लिए एक सीखने का अनुभव है। माधुरी एक्सप्रेशन और डांस की क्वीन हैं और उनके साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है। एक एक्टर और इंसान के रूप में मैं हमेशा उनसे प्रभावित रहा हूं। वह अपनी मुस्कान से सभी को अपना बना लेती हैं।”
शेट्टी ने आगे कहा, “यहां पर ‘डांस दीवाने’ के टीम ने भी मुझे सिखाया है कि सब कुछ कैसे काम करता है और वे सभी बहुत अच्छे हैं। सीखने का अनुभव अच्छा रहा। मैं यहां से बहुत सी चीजें घर ले जाऊंगा।

dance_deewane_sunil_shetty.jpg

प्रश्न पूछे जाने पर दिया मजाकिया जवाब
सेट पर सुनील से प्रश्न पूछा गया कि यदि आपको शो में माधुरी के साथ परफॉर्म करने का मौका मिले तो आप उनके साथ डांस करने के लिए कौन सा गाना चुनेंगे?
सुनील ने जवाब में कहा, “मैं केवल वही मूव करूंगा जिसमें मैं अच्छा हूं, यानी बैठकर सिर हिलाना। मेरा डांस वहीं तक सीमित है।”

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में दिखेगा गुरु रंधावा का जलवा, ‘कुछ खट्टा हो जाए’ मूवी का ट्रेलर रिलीज

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘डांस दीवाने’ के सेट पर माधुरी दीक्षित को लेकर क्या बोल गए सुनील शेट्टी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो