ये कंटेस्टेंट पहले दुश्मन फिर बना भाई:
जसलीन पिछले 3 महीने से ‘बिग बॉस’ के घर में हैं। डे वन से घर में घमासान युद्ध देखने को मिल रहा है। मारपीट, झगड़े, तूतू मैंमैं ‘बिग बॉस’ के घर के लिए आम बात है। इसी बीच जसलीन का भी कई कंटेस्टेंट के साथ जमकर झगड़ा हुआ। जहां कुछ दुश्मन बनें तो वहीं उन्हें कई अच्छे दोस्त भी मिले। लेकिन जसलीन को घर के अंदर एक ऐसा अनमोल रिश्ता मिला जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। बता दें कि जसलीन को ‘बिग बॉस’ के घर में भाई मिला। ये कोई और नहीं एंग्री मैन श्रीसंत हैं। यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल है पर ये बात सही। जहां शुरू से दोनों के बीच जमकर लड़ाइयां हुईं वहीं आखिर में दोनों के बीच अच्छी बॉडिंग देखने को मिली।
श्रीसंत के लिए अपने हाथों से बनाई राखी:
जसलीन ने बताया कि ये बात सच है की शुरू में हम दोनों में जमती नहीं थी। लेकिन बाद में हम इतने करीब आ गए की एक नया रिश्ता बन गया। मैंने श्रीसंत को अपना भाई बनया है। यही नहीं मैंने उन्हें अपने हाथों से बनाई राखी बांधी है। मैंने उनसे ये भी कहा कि ये रिश्ता हम जीवन भर निभाएंगे।