गिरती टीआरपी है वजह!
टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीवी सीरियल ’कुर्बान हुआ’, ’तुझसे है राबता’, ’हमारी वाली गुड न्यूज’ बंद होने वाले हैं। बताया जाता है कि इनको बंद करने की वजह गिरती टीआरपी है। हालांकि इस पर किसी भी तरह की आधिकारिक पुश्टि या बयान नहीं आया है। बता दें कि ’तुझसे है राब्ता’ ष्सीरियल का प्रसारण साल 2018 में स्टार्ट हुआ था। इसमें रीम शेख, पूर्वा गोखले और सेहबान अजीम प्रमुख किरदारों में हैं। वहीं एक और सीरियल, ’हमारी वाली गुड न्यूज’ साल 2020 में स्टार्ट हुआ था। इसके प्रमुख किरदारों को जूही परमार, राघव तिवारी, सृश्टि जैन हैं। बंद होने के कगार पर बताए जा रहे तीसरे सीरियल ’कुर्बान हुआ’ पिछले साल फरवरी में प्रसारित होना शुरू हुआ था। इसमें करण जोटवानी, सोनाली निकम, प्रतिभा रत्ना प्रमुख किरदारों में हैं।
यह भी पढें: महाराष्ट्र में कर्फ्यू के चलते गोवा में शूट हो रही फिल्में और टीवी शोज
यह भी पढें: कैंसर से पीड़ित पत्नी किरण खेर की देखभाल के लिए अनुपम खेर ने छोड़ा अमेरिकन टीवी शो!
गौरतलब है कि टीवी के कई शोज को मुंबई से शिफ्ट कर गोवा और अन्य बाहरी राज्यों में ले जाया जा चुका है। निर्माता ऐसी जगह पंसद कर रहे हैं जहां शूटिंग में किसी तरह की रोकटोक न हो और न ही कोरोना का संकट। इसी के चलते टीवी के कई धारावाहिकों की शूटिंग गोवा में शुरू हो चुकी है। इनमें जी टीवी, स्टार और कलर्स चैनल के शोज शामिल हैं।