यह भी पढ़े- 2 महीने बाद भी श्रीदेवी की मौत पर सस्पेंस कायम! फिर से होगी जांच, मुश्किल में बोनी कपूर
नया प्रोमो हुआ वायरल
शो के जारी हुए नए प्रोमो में पृथ्वी और मृणाल के बीच एक किसिंग सीन फिल्माया गया है। प्रोमो में राजा तैलाप, मृणाल को पृथ्वी को मारने का आदेश देता है। जैसे ही वो उन्हें मारने जाती है पृथ्वी उन्हें अपनी तरफ खींचकर किस करता है। जिसके बाद मृणाल अंत में पृथ्वी के पेट पर तलवार से वार करती है।
यह भी पढ़े-
SALMAN को फिर जाना पड़ सकता है जेल! बेल के बाद झूठा शपथ पत्र पेश करने का आरोप, फैसला 24 मई को
पहले से तय था किसिंग सीन
खबर है कि दोनों ही एक्टर्स को शुरूआत से ही इस सीन के बारे में पता था। उन्हें सीरियल के मेकर्स ने किसिंग सीक्वेंस के बारे में बता दिया था। वैसे कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। शो में और कई नए ट्विस्ट एंड टर्न्स आने वाले हैं।
इंटरनेट पर वायरल
बहरहाल, सोनारिका भदौरिया और आशीष शर्मा का ये किसिंग सीन इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। प्रोमो में दोनों के बीच की जबरदस्त केमिस्ट्री देखते ही बनती है।
बताते चलें कि पहले इस शो को ६० एपिसोड्स तक ऑनएयर होना था, लेकिन अब सीरियल की स्टोरी में फेरबदल किया जा रहा है। जल्द ही यह सीरियल टीवी से नदारद हो जाएगा। लेखकों को कहानी खत्मा करने के लिए पहले ही कहा जा चुका है। जाते-जाते ही सही लेकिन शो इस सीन की बदोलत अचानक चर्चा में आ गया है।