scriptTV News: सुपरनैचुरल थ्रिलर शो ‘शमशान चंपा’ का जल्द होगा प्रसारण, डायन बनकर एक्ट्रेस मोनालिसा खेलेंगी खून की होली | TV News: Supernatural thriller show 'Shamshan Champa' will be aired soon, actress Monalisa will play Holi with blood by becoming a witch | Patrika News
TV न्यूज

TV News: सुपरनैचुरल थ्रिलर शो ‘शमशान चंपा’ का जल्द होगा प्रसारण, डायन बनकर एक्ट्रेस मोनालिसा खेलेंगी खून की होली

Upcoming show Shamshan Champa: मनोरंजन इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती मोनालिसा शेमारू उमंग के आगामी सुपरनैचुरल शो ‘शमशान चंपा’ में आएंगी नजर।

मुंबईAug 08, 2024 / 08:42 pm

Saurabh Mall

Upcoming show Shamshan Champa

Upcoming show Shamshan Champa

TV News: शेमारू उमंग के आगामी शो, शमशान चंपा, 20 अगस्त, 2024 को रात 9 बजे प्रसारित होने के लिए तैयार है। यह शो सुपरनैचुरल थ्रिलर्स की दुनिया में एक अनोखा दृष्टिकोण प्रस्तुत करेगा, जो दर्शकों को टीवी स्क्रीन से जोड़े रखेगा। मनोरंजन इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती मोनालिसा इस शो में महत्वपूर्ण किरदार में नज़र आएँगी, जो मोहिनी नामक एक डायन का किरदार निभाएंगी, जो ताक़तवर और अमर बनना चाहती है।

मैंने पहले भी कई नेगेटिव भूमिकाएँ निभाई हैं: मोनालिसा

मोनालिसा से शो में शामिल होने के निर्णय को लेकर कहा, “मैंने पहले भी कई नेगेटिव भूमिकाएँ निभाई हैं। डायन, मोहिनी के किरदार को निभाना के लिए हाँ कहना मेरे लिए स्वाभाविक था। क्योंकि शो की कहानी अनोखी है और इसने मेरे अंदर जिज्ञासा जगाई कि कैसे यह कहानी आगे बढ़ेगी? मोहिनी का किरदार निभाना बहुत अलग होने वाला है क्योंकि उसकी रूपरेखा, विशेषताएँ और रणनीतियाँ बहुत अलग होंगी और मैं इसे निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूँ।”

शेमारू उमंग पर होगा प्रसारण

Supernatural thriller show Shamshan Champa
Supernatural thriller show Shamshan Champa
उन्होंने आगे कहा, “मोहिनी को उसके लक्ष्यों से भटकाना या मूर्ख बनाना आसान नहीं है। वह जो चाहती है, उसे पाने के लिए उसके पास अकल्पनीय शक्ति और दृढ़ संकल्प है। इस किरदार को निभाने के लिए मुझे उसकी तरह सटीक और तेज होना होगा। एक बार जब मैं उसकी विशेषताओं को समझ लूंगी, तो मुझे यकीन है कि मेरे लिए इसे निभाना बहुत मजेदार होगा। मुझे विश्वास है कि दर्शक अपने टीवी स्क्रीन से जुड़े रहेंगे। क्योंकि इस शो के अद्भुत सीन और दिलचस्प कहानी उन्हें रोमांचित कर देगी। इस नए अलौकिक थ्रिलर शो ‘शमशाम चंपा’ को लेकर मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया को लेकर उत्साहित हूँ।”
मोनालिसा के बारे में अधिक जानकारी के लिए बने रहें शेमारू उमंग पर और इस 20 अगस्त, 2024 को रात 9 बजे से देखें ‘शमशान चंपा’ शो।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के मशहूर गायक Rahul Ananda के घर को जिहादियों ने लगा दी आग

Hindi News / Entertainment / TV News / TV News: सुपरनैचुरल थ्रिलर शो ‘शमशान चंपा’ का जल्द होगा प्रसारण, डायन बनकर एक्ट्रेस मोनालिसा खेलेंगी खून की होली

ट्रेंडिंग वीडियो