scriptफिल्म तो करूंगा लेकिन किसी बड़े स्टार के साथ नहीं: निर्भय वाधवा | TV Actor Nirbhay Wadhwa says he Don't want to do films with big stars | Patrika News
TV न्यूज

फिल्म तो करूंगा लेकिन किसी बड़े स्टार के साथ नहीं: निर्भय वाधवा

निर्भय वाधवा का कहना है कि वह कोई भी सोलो फिल्म करना चाहते हैं

Jun 10, 2018 / 07:43 pm

Mahendra Yadav

Nirbhay Wadhwa

Nirbhay Wadhwa

टीवी के आगामी शो ‘कयामत की रात’ में तांत्रिक के बाद राक्षस के रूप में दिखाई देने वाले अभिनेता निर्भय वाधवा का कहना है कि वह कोई भी सोलो फिल्म करना चाहते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि अगर कोई बड़ा कलाकार उनके साथ काम करेगा, तो वह उनके किरदार पर भारी पड़ेगा।
निर्भय ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘मैं ऐसी फिल्म करना चाहता हूं जिसमें, मेरे अलावा कोई बड़ा कलाकार न हो, क्योंकि किसी बड़े कलाकार के होने से मेरा किरदार छिप जाएगा। और मैं स्टंट-आधारित फिल्में करना चाहता हूं और पेशेवर फाइटर्स के साथ लडऩा चाहता हूं।’स्टार प्लस के आगामी धारावाहिक में निर्भय नकारात्मक भूमिका में हैं। इसमें करिश्मा तन्ना, दीपिका कक्कड़, विवेक दहिया और दलजीत कौर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। धारावाहिक में वह नकारात्मक भूमिका के लिए कृत्रिम मेक-अप में दिखाई देंगे।
शो के लिए तैयार होने में लगते हैं दो घंटे:
मेक-अप के बारे में निर्भय ने कहा, ‘शो के लिए तैयार होने में दो घंटे से अधिक समय लग जाता है।’ बता दें कि निर्भय इससे पहले ‘महाभारत’, ‘संकटमोचन महाबली हनुमान’ और ‘कर्मफल दाता शनि’ जैसे पौराणिक धारावाहिकों में नजर आ चुके हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित इस धारावाहिक में अपने किरदार को लेकर उत्साहित हैं।
पिछले शो की छवि तोड़ना चाहता हूं:
निर्भय ने कहा, ‘मैं यह (भूमिका) करना चाहता था, क्योंकि मैं अपने पिछले शो (हनुमान) से बनी छवि तोडऩा चाहता था, जो एक सकारात्मक किरदार की थी। यह उससे पूरी तरह अलग है। इसमें बहुत कुछ करने की जरूरत थी। मैने इस तरह का कृत्रिम मेक-अप हॉलीवुड फिल्मों में देखा है और किसी अन्य धारावाहिक में नहीं। मुझे यह देखने की भी इच्छा थी कि कृत्रिम मेक-अप में कैसा दिखूंगा।’
नकारात्मकता से फर्क नहीं पड़ता:

उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे अच्छी भूमिका मिलती है तो नकारात्मक और सकारात्मक से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं एक अभिनेता हूं और यदि निर्माता भूमिका निभाने के लिए मुझ पर विश्वास करते हैं तो मुझे गर्व महसूस होता है।’

Hindi News / Entertainment / TV News / फिल्म तो करूंगा लेकिन किसी बड़े स्टार के साथ नहीं: निर्भय वाधवा

ट्रेंडिंग वीडियो