तुनिषा शर्मा मौत मामले के मुख्य आरोपी शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने शनिवार को कहा कि शीजान निर्दोष है और उसे न्यायपालिका पर भरोसा है। शिजान खान ने वसई कोर्ट में पेशी से पहले अपने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उनके वकील ने बताया कि शीजान ने इस दौरान कहा, “‘मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मैं निर्दोष हूँ “सत्यमेव जयते..!”
शीजान के वकील ने यह भी बताया कि वो सोमवार यानी की आज इस मामले में अपनी पहली जमानत अर्जी दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने मामले में संबंधित कुछ प्रमाणित दस्तावेजों के लिए आवेदन किया है। 28 साल के एक्टर शीजान खान को हाल में अदालत में पेश किया गया था, तब शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने अपने मुवक्किल की ओर से चार आवेदन जमा कर जेल परिसर में घर का बना खाना मंगवाने की अनुमति मांगी थी।
इसके अलावा शीजान अपने अस्थमा के लिए इनहेलर का उपयोग करने की अनुमति मांग रहे थे। आरोपी के वकील ने हिरासत में रहने के दौरान परिवार के सदस्यों और वकीलों से मिलने की अनुमति भी मांगी थी। शीजान ने यह भी कहा है कि जब वह हिरासत में है और जेल के अंदर सुरक्षा के लिए भी उसके बाल नहीं काटे जाएं। शीजान के वकील ने बताया कि पुलिस के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं, उन्होंने प्रेशर में आकर शीजान मोहम्मद खान को अरेस्ट किया है।
शिजान के वकील ने मीडिया से बात करते हुए उनकी मानसिक स्थिति का भी जिक्र किया था। इस दौरान उन्होंने कहा, ”एक ऐसा लड़का जिसने अपनी पूरी जिंदगी में कभी पुलिस और कोर्ट नहीं देखा। अचानक से पूरा मीडिया उनसे सवाल कर रहा है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए हिरासत में उस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।” वकील का मानना है कि शीजान जिस सिचुएशन में फंसे हैं, वो आत्महत्या जैसा कदम उठा सकते हैं।