केबीसी 13 के इस शो में अभी कुछ समय पहले दीपिका पादूकोण के अलावा क्रिकेट खिलाड़ी भी सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग भी नजर आ चुके है। और केबीसी के मंच पर जमकर मस्ती करते नजर आए थे बिग बी ने भी इन शख्सियतों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। इन्ही के बीच अब एक और खिलाड़ी इस शो का हिस्सा बने जिनका एक वीडियो मगर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें नीरज चोपड़ा अमिताभ बच्चन से कह रहे हैं ‘ये तेरे बाप का घर कोणी, थाणा है, चुपचाप खड़ा रह।’’
अर्जुन कपूर ने फ्लॉन्ट किए एब्स, गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस रह गए हैरान
दरअसल इस शो में नीरज चोपड़ा से बिग बी को हरियाणवी बोली सीखना चाह रहे थे। इसके लिए अमिताभ ने नीरज से अपनी फिल्मों के कुछ हिट डायलॉग हरियाणवी में बोलने के लिए कहा। तब नीरज ने अमिताभ को उनकी सुपरहिट फिल्म ‘जंजीर’ का एक सुपरहिट डायलॉग हरियाणवी में बोलते हुए कहा।
जब नशे में धुत इस हीरो ने पूजा भट्ट की कर दी थी पिटाई, हो गई थीं लहूलुहान
अमिताभ की फिल्म ‘जंजीर’ का सुपरहिट डायलॉग ‘ये पुलिस स्टेशन है तुम्हारे बाप का घर नहीं’ काफी फेमस हुआ था इसे नीरज हरियाणवी अंदाज में सुनाते हुए कहते हैं कि, ‘ये तेरे बाप का घर कोणी, थाणा है, चुपचाप खड़ा रह।’ इसके बाद नीरज एक दो और डायलॉग को हरियाणवी में कहते हुए अमिताभ बच्चन को खुश कर देते हैं। अमिताभ इस बोली में अपने डायलॉग को सुनकर दंग रह जाते है।