इस महिला के द्वारा किए गए ट्वीट के बाद एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने महिला के ट्वीट को अपनी इंस्टाग्रा स्टोरी पर शेयर किया और और करारा जवाब देते हुए लिखा, “आप सच में एक बीमार औरत हैं। बहुत से लोग मेरे बारे में यही ट्वीट कर रहे हैं, जिसमें ये महिला भी शामिल हैं। कितने जातिवाद लोग हैं। यह ट्वीट इसलिए, क्योंकि मैं मुस्लिम हूं! बेहद शर्मनाक।”
सिर्फ इतना ही नहीं, उर्फी ने महिला की प्रोफाइल शेयर करते हुए भी उस पर तंज कसा और इंस्टाग्राम स्टोरी के अगले पोस्ट पर उन्होंने आगे लिखा, “ये महिला ‘महिला अधिकार संगठन’ की स्थापक हैं। उन्होंने अभी-अभी सार्वजनिक तौर पर मेरे पहनावे पर सवाल उठाया। अगर कोई महिला इनके पास जाती भी होगी तो यह तो यही कहती होंगी ‘नंगे कपड़े पहनना बंद करो, फिर इंसाफ मांगो।”
आपको बता दें, ये वही मधु पूर्णिमा किश्वर है जो कई बार फैक न्यूज के चलते ट्रोल हो चुकी हैं और और कोलकता पुलिस द्वारा उनके कई ट्वीट को हैशटेग #FakeNewsAlert के साथ इनकी पोस्ट का स्क्रीनशॉट लगाकर पूरी तरह से झूठा साबित किया जा चुका है। कई बार इनके ट्वीट को लेकर कानूनी कार्रवाई भी की जा चुकी है। मधु पूर्णिमा किश्वर के ट्वीट्स एक समुदाय विशेष के खिलाफ नफरत भरे होते हैं और वो अक्सर ऐसा करती हैं।