टीवी की फेसम एक्ट्रेस जैसमीन भसीन ने बताया, ‘वो अक्सर अंधेरी के लोखंडवाला से शॉपिंग के लिए जाया करती थी। वहीं दो लड़के उनका पीछा करते थे। वो उन लड़को से काफी परेशान हो चुकी हो चुकी थीं तभी उन्हों एक महिला की मदद से उन दोनों बदमाशो के फोटो खींच लिए और पुलिस में देने की धमकी दी।
फिल्म ‘चक दे इंडिया’ फेम कोमल चौटाला यानी चित्रासी रावत भी इस तरह की घटना को झेल चुकी हैं। चित्रासी ने बताया, ‘वह जब हॉकी की ट्रेनिंग के लिए जाया करती थी तो रास्ते में एक ऑटो रिक्शा वाला उन्हें रोज घूरकर देखता था और उन्हें देखकर गाने भी चलाता था। इसके बाद जब बात हद से ज्यादा बढ़ने लगी तो उन्होंने उससे बात की तो उसने कहा कि वो उन्हें पसंद करता है। इस पर चित्रासी को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने हाथ में लिया हॉकी उसे रिक्शे पर जोर से मारा।
टीवी से लेकर भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी रश्मि ने बताया, ‘ एक बार जब वह रात में काम के लिए कार से जा रही थी तो एक बदमाश उनका पीछा कर रहा था। वह बहुत डर गई और आपने एक दोस्त को फोन कर स्पीकर पर लगा दिया। ऐसे में रात में रश्मि को एक पुलिस वाला दिखा और वह उसके पास गई और मदद मांगीं।’
सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सौम्या ने बाताय, ‘स्कूल के दिनों में उनके सीनियर्स उन्हें बाइक पर फॉलो करते थे। उन्होंने बताया कि एक बार उन्होंने रात 8 बजे उनके सामने बाइक रोक ली। उस समय सौम्या ट्यूशन से अपने घर लौट रही थीं। बता दें कि इस दौरान उन लड़कों ने सौम्या के सिर पर कुछ डाला और भाग गए। इस घटना से सौम्या काफी डर गई थीं।’
तानवी ठक्कर ने बताया, ‘उन्हें एक बार किसी अननोन नंबर से कॉल आया जो उन्हें एक प्राइवेट फिल्म में बोल्ड सीन का ऑफर दे रहा था। लेकिन तान्वी ने उसे मना कर दोबारा कॉल ना करने के लिए कहा। इसके बावजूद वह लगातार फोन करता रहा। यहीं नहीं वह तनवी को अपनी कुछ अशलील फोटो भी भेजता रहा। इसके बाद तनवी ने उसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई।’
टीवी एक्ट्रेस हुनर हेल ने बताया, ‘एक बार वह शूट करके घर के लिए लौट रही थी। तो उनके घर के बाहर उन्हें एक शख्स दिखाई दिया जो उन्हें कई बार शूटिंग सेट पर भी दिखाई दिया था। वो उनके पास आया और उनकी कार का शीशा नीचे करने को कहा। इस पर हुनर ने अपने पति को बुलाया और उनकी जमकर पिटाई कराई।’