ऐसे मांगा राम का किरदार
अरुण ने बताया जब उन्हें पता चला कि रामानंद ‘रामायण’ बनाने जा रहे हैं तो मैं खुद चलकर उनके पास गया और राम का किरदार मांगा। मैंने ऑडिशन दिया, लेकिन फेल हो गया। इसके बाद एक दिन रामानंद का फोन आया और उन्होंने कहा कि राम के लिए कोई और नहीं मिला तुम ही ये किरदार निभा लो। इस तरह से मुझे राम की भूमिका मिली। वहीं अरुण के साथ ‘विक्रम बेताल’ सीरियल कर रही दीपिका चिखलिया का कहना है कि एक दिन फोन आया और कहा कि तुम भी आ जाओं और सीता के किरदार के लिए ऑडिशन दे दो। मैंने उनसे कहा कि मैं आपके साथ दो-तीन सीरियल्स में काम कर रही हूं, क्या फिर भी ऑडिशन देना पड़ेगा। तो रामानंद सागर ने कहा कि सीता को ऐसा महसूस होना चाहिए कि जैसे उन्हें पर्दे पर उनका परिचय नहीं देना है। इस तरह मुझे चार से पांच स्क्रीन परीक्षणों के बाद चुना गया। सुनील लाहिड़ी को रामानंद ने लक्ष्मण के लिए कास्ट जो पहले भी उनके साथ काम कर चुके थे।
लोग रियल में करने लगे थे पूजा
यह धारावाहिक इतना पॉपुलर हुआ कि इसका हर किरदार इतना फेमस हो गया कि रियल जिंदगी में भी लोग उन्हें भगवान का दर्जा देने लगे।