scriptकपिल शर्मा शो के नंबर 1 होते ही भारती का बड़ा बयान, कहा- सिर्फ इस शख्स के कारण शो हुआ है HIT! | The Kapil Sharma Show Bharti Singh feels this person make the show hit | Patrika News
TV न्यूज

कपिल शर्मा शो के नंबर 1 होते ही भारती का बड़ा बयान, कहा- सिर्फ इस शख्स के कारण शो हुआ है HIT!

Bharti Singh ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ‘The Kapil Sharma Show’ की सक्सेस का असली हकदार कौन है।

Jan 11, 2019 / 02:23 pm

Riya Jain

The Kapil Sharma Show Bharti Singh feels this person make the show hit

The Kapil Sharma Show Bharti Singh feels this person make the show hit

Kapil Sharma के लिए नया साल नई खुशियां लेकर आया है। इस साल की शुरुआत उनके शो के लिए बेहद खास रही। नए साल में ‘The Kapil Sharma Show’ शो TRP में Top Ranking पर आ गया। हाल में इस शो की पूरी टीम ने इस खुशी का जश्न मनाया। शो के सेट पर कपिल शर्मा, Bharti Singh , कृष्णा अभिषेक सहित बाकी सभी ने केक काटकर पार्टी की।

the-kapil-sharma
इसी के साथ हाल में भारती सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि इस टीम की सक्सेस का असली हकदार न तो कपिल शर्मा हैं, न Salman Khan जिन्होंने जो इस शो को प्रोड्यूस किया है। शो के हिट होने का सारा क्रेडिट वह किसी और को देना चाहती हैं।
bharti-singh-in-the-kapil-sharma-show

वह कोई और नहीं बल्कि कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ हैं। भारती सिंह ने इंटरव्यू में कहा, ‘मैं शो की तरक्की देखकर बेहद खुश हूं। मैं और कृष्णा दोनों इस शो से जुड़कर बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। कपिल ने हमारा इस शो पर बहुत अच्छे से स्वागत किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम शो पर जैसे भी किरदार में कॅामेडी करना चाहें कर सकते हैं। जिस तरह से कपिल मेहनत कर रहे हैं लगता है, जल्द ही यह शो दूसरे लेवल पर होगा। दर्शक को भी हम काफी पसंद आ रहे हैं। लेकिन इस शो की पूरी सक्सेस का श्रेय में कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ को देना चाहूंगी। वो हम सभी के लिए लकी चार्म साबित हुई हैं। मैं खुश हूं की नए साल की शुरुआत ऐसी रही।’

 

the-kapil-sharma-show-episodes

बता दें कपिल के आने वाले एपिसोड में सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ की स्टार कास्ट दिखाई देने वाली है। इस एपिसोड का शूट पूरा हो चुका है।

Hindi News / Entertainment / TV News / कपिल शर्मा शो के नंबर 1 होते ही भारती का बड़ा बयान, कहा- सिर्फ इस शख्स के कारण शो हुआ है HIT!

ट्रेंडिंग वीडियो