वह कोई और नहीं बल्कि कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ हैं। भारती सिंह ने इंटरव्यू में कहा, ‘मैं शो की तरक्की देखकर बेहद खुश हूं। मैं और कृष्णा दोनों इस शो से जुड़कर बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। कपिल ने हमारा इस शो पर बहुत अच्छे से स्वागत किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम शो पर जैसे भी किरदार में कॅामेडी करना चाहें कर सकते हैं। जिस तरह से कपिल मेहनत कर रहे हैं लगता है, जल्द ही यह शो दूसरे लेवल पर होगा। दर्शक को भी हम काफी पसंद आ रहे हैं। लेकिन इस शो की पूरी सक्सेस का श्रेय में कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ को देना चाहूंगी। वो हम सभी के लिए लकी चार्म साबित हुई हैं। मैं खुश हूं की नए साल की शुरुआत ऐसी रही।’
बता दें कपिल के आने वाले एपिसोड में सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ की स्टार कास्ट दिखाई देने वाली है। इस एपिसोड का शूट पूरा हो चुका है।