‘जिंदगी में आए सकारात्मक बदलाव’
पंडित रामा कृष्णा का रोल निभाने वाले एक्टर कृष्णा भारद्वाज ने कहा,’मैं इस किरदार को एक लम्बे समय से जी रहा हूं और मुझे तेनाली रामा से पहले की अपनी ज़िंदगी याद भी नहीं है। पंडित रामा कृष्णा मेरे लिए मेरा हिस्सा है, और मैं बहुत खुश हूं कि मुझे रामा के सभी अच्छे गुणों को खुद में शामिल करने का अवसर मिला। इस शो ने मुझे प्रसंशको का बहुत प्यार और सहयोग दिलाया, और यह दिल छू लेने वाला एहसास होता है जब कोई किरदार किसी की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाने में सफल होता है। ‘
‘मेरे लिए भाषा कभी भी दिक्कत नहीं थी’
कृष्णा ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है पंडित रामा कृष्णा की भूमिका निभाना मेरी किस्मत में था और मेरे लिए इसकी तैयारियां तभी शुरू हो गई थी जब मैं बच्चा था। मैं हिंदी भाषी पृष्ठभूमि से हूं क्योंकि मेरे पिता पीएचडी होल्डर हैं और मेरे अंकल के पास भी संस्कृत में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री हैं। तो, मेरे लिए भाषा कभी भी दिक्कत नहीं थी। पंडित रामा कृष्णा के लिए मेरी विवेचना और प्रेरणा आधुनिक भगवान कृष्णा की है।’
‘सबसे बड़ी सीख है वो है चतुराई और बुद्दिमता’
शो के द्वारा अपनी सीख और अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, कृष्णा ने कहा,’रामा के किरदार से जो मेरी सबसे बड़ी सीख है वो है चतुराई और बुद्दिमता। मैंने सीखा है कि कैसे जीवन में कोई भी खुश और संतुष्ट रह सकता है। मेरा शो से सबसे बड़ी सीख जो है वो ये है कि कॉमेडी करने के लिए किसी का अपमान करने और किसी का मज़ाक उड़ाने की ज़रुरत नहीं है। तेनाली रामा ने सभी उम्र के वर्ग के लोगों को हलकी-कॉमेडी प्रदान की है।’
भारतीय संस्कृति से परिचित करवाता है शो— तरुण खन्ना
शो में राजा कृष्णदेव राय की भूमिका निभाने वाले एक्टर तरुण खन्ना ने शो की सफलता के पीछे के कारणों पर अपने विचार शेयर करते हुए कहा, ‘बचपन से लेकर अब तक, मैंने कभी भी ऐसा शो नहीं देखा जो पूरी तरह पारिवारिक मनोरंजक हो और साथ में उसका अपना एक मूल्य हो। तेनाली रामा एक ऐसा शो है जो परिवार और दर्शकों को हमारी भारतीय संस्कृति से परिचित करवाता है। मेरे परिवार में 6 साल का छोटा बेटा, मेरे 75 साल के ससुर इस शो को एक साथ बैठकर देखते हैं। शायद ही ऐसा कोई शो है जो अलग-अलग उम्र के लोगो को साथ में लाता है। सभी किरदारों को बहुत ही खूबसूरती और चतुराई से तैयार किया गया है यहां तक कि अम्मा जैसे किरदार जिनके शो में कोई भी डायलॉग्स नहीं हैं उन्हें भी बहुत पसंद किया जाता है।’
‘रामा और कृष्णदेवराय के किरदार कृष्ण और सुदामा जैसे’
एक दूसरे के साथ काम करने के बारे में अपना अनुभव शेयर करते हुए, कृष्णा ने कहा,’मुझे लगता है रामा और कृष्णदेवराय के किरदार भगवान कृष्ण और सुदामा जैसे हैं। असल में रामा राजा कृष्णदेवराय की पूजा करते हैं और उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं। तो, इन दोनों किरदारों के बीच की जो केमिस्ट्री है वह शो के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। तरुण के शो में आने के बाद, हमारे बीच कभी केमिस्ट्री की कमी नहीं हुई, यह पहले दिन से ही थी।’ आगे बात करते हुए तरुण ने कहा, ‘मैं शो का हिस्सा बनकर बहुत ज़्यादा खुश हूं क्योंकि इसने तेनाली रामा की दुनिया का हिस्सा बनने के बचपन के सपने को पूरा किया है। शो को ज्वाइन करने से पहले, मैंने एक भी एपिसोड नहीं देखा था और मुझे शूटिंग के पहले दिन ही कृष्णा की प्रतिभा की झलक देखने को मिली। मैंने बहुत ही कम ऐसे कलाकार देखे हैं जिनकी उनकी भाषा पर इतनी अच्छी पकड़ होती हैं और कृष्णा निश्चित रूप से उन्हीं अभिनेताओं के से एक है।’