TMKOC शो के 3000 एपिसोड्स पूरे होने पर असित कुमार मोदी ने कहा,’ 3000 एपिसोड पूरे करने पर हो रही खुशी को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। इन बारह सालों में पहली बार लॉकडाउन के दरम्यान दुर्भाग्यवश शो के प्रसारण को कुछ महीनों के लिए रोकना पड़ा था। इस कठिन समय में भी दर्शकों ने हमारा साथ दिया। अब जब शो वापस शुरू हो गया है, हम हमारी प्रतिबद्धता पर कायम रहकर सामाजिक मूल्यों के साथ शो के माध्यम से हमेशा की तरह खुशी और सकारात्मकता का प्रसार करेंगे।’
उन्होंने आगे कहा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जिसने हमेशा सभी भावनाओं को सहजता से सामाजिक निर्माण के प्रतीक के रूप में दर्शाया है। यह शो भारत की समृद्ध और विविध संस्कृति और विविधता में एकता का एक प्रस्तावक है। शो अपनी कहानियों के माध्यम से हमेशा सकारात्मकता और हास्य को बढ़ावा देने का प्रयास करता है।
असित कहते हैं, ‘तीन हजार एपिसोड्स पूरा होना बेशक एक बड़ी सफलता है, पर यह काफी नहीं है। हम उसी निष्ठा और उत्साह के साथ अपने दर्शकों का मनोरंजन करेंगे और सामाजिक जागरूकता फैलाएंगे जैसे हम पिछले 12 साल से करते आ रहे हैं। शो की टीम के कड़े श्रम और प्रतिबद्धता के कारण दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला डेली फैमिली कॉमेडी शो बन चुका है और इस ऊंचाई तक पहुंचा है। मैं इस शो से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को इसकी सफलता में योगदान देने के लिए धन्यवाद देता हूं।’
दिलीप जोशी ने जताया आभार
शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने इस मौके पर शो से जुड़ी यादों और कलाकारों के साथ बिताए पलों को याद किया। इंस्टाग्राम पर शेयर पोस्ट में दिलीप जोशी ने लिखा शो की टीम के साथ काम करते हुए काम से प्यार हो गया। जिन सह-कलाकारों को शो छोड़ना पड़ा, हम उन्हें हर दिन मिस करते हैं। मेरे लिए वे हमेशा शो का हिस्सा रहेंगे। इस उपलब्धि के लिए प्रोडक्शन से जुड़ा हर व्यक्ति जिम्मेदार है।’
तारक मेहता… के नाम हैं ये रिकॉर्ड
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो ने इस वर्ष अपने 12 साल भी पूरे कर लिए हैं। सबसे ज्यादा समय तक चलने वाले कॉमेडी शो का लिम्का बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी इस शो के नाम है।