इस शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कीकू शारदा न्यूज एंकर बने नजर आ रहे हैं। उनका अंदाज कुछ इस तरह का है कि वे न किसे को बोलने देते हैं और न ही किसी को जवाब देने देते हैं। जोर-जोर से चिल्लाकर मेहमानों को परेशान करते नजर आते हैं। वहां मौजूद मनोज बाजपेयी कहते हैं कि बोलने का मौका तो दो, तो कीकू बोलते हैं ऐसा बोलिए कि धमाका हो जाए….।
वैसे तो लोग इस न्यूज आइटम का मजा लेकर लोटपोट हो रहे हैं, लेकिन बॉलीवुड के दिवंगत स्टार सुशांत सिंह राजपूत के फैंस इस नए प्रयोग से नाराज हैं। उनका कहना है कि वे एक निजी चैनल के एंकर की एक्टिंग कर उनका अपमान कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि वही एंकर सुशांत केस को जोरशोर से मीडिया में उठा रहे हैं। इसीलिए सुशांत के फैंस कपिल शो का बायकॉट करने की बात कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर शो को बायकॉट करने का हैशटैग #BoycottKapilSharmaShow जबरदस्त रूप से ट्रेंड करवाया जा रहा है।
‘कपिल शर्मा शो’ पर इस हफ्ते अभिनेता मनोज बाजपेयी और फिल्मकार अनुभव सिन्हा गेस्ट के रूप में आने वाले हैं। इसी शो में निर्माताओं ने न्यूज पढ़ने का यह आइटम ‘बात की खाल, आओ भैंस करें’ जोड़ा है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि कीकू शारदा नकल करने को लेकर विवादों में आए हों। इससे पहले कीकू एक साधू की नकल कर मुसीबत में पड़ चुके हैं।