चोमू पैलेस होटल में ही एक्ट्रेस सुरभि और करण शादी करेंगे, जो 2 दिन तक चलेगी। 1 मार्च को सुरभि और करण की मेहंदी की रस्म होगी, फिर सूफी संगीत की रात होगी। इसके अगले दिन हल्दी समारोह, चूड़ा समारोह और फिर शाम को 5 बजे के आसपास कपल फेरे लेंगे।
सुरभि और करण पिछले 13 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसके बाद सुरभि ने सोशल मीडिया पर अपनी और करण के साथ फोटो पोस्ट करके शादी की अनाउंसमेंट की थी।