21 भाषाओं में गा सकती हैं ज्योतिका:
‘पल्लो लटके’ सॉन्ग गाने वाली सिंगर ज्योतिका 1 नहीं बल्कि तमिल, तेलुगु, भोजपुरी, मराठी, असमिया, फ्रेंच, बंगाली, नेपाली और कई अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में गा सकती हैं। उन्होंने विभिन्न भाषाओं में विभिन्न गीत गाए हैं और बॉलीवुड में पार्श्व गायन भी किया है। नए शो के बारे में ज्योतिका कहती हैं, ‘मेरा पहला रियलिटी शो ‘एंटरटेनमेंट के लिये कुछ भी करेगा’ था, जहां मुझे विभिन्न क्षेत्रीय और विदेशी भाषाओं में गाने की अपनी क्षमता की वजह से चुना गया था।’
साथ ही उन्होंने कहा, ‘बेशक, बहुत सारी भाषाएं सीखना बहुत समर्पण और अभ्यास के साथ आता है और अब जब मुझे ‘सुपरस्टार सिंगर’ पर बच्चों को प्रशिक्षित करने का अवसर मिला है, तो मुझे खुशी है कि मुझे संगीत भाषाओं का एक अच्छा ज्ञान है। शो में बच्चे भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आते हैं और संगीत में उनकी पसंद भी विविध है। मैं इन बच्चों को उनके गायन में मदद करने की इच्छा रखती हूं ताकि वे न केवल शो जीत सकें, बल्कि दर्शकों का दिल भी जीत सकें।’