हाल ही में सुनील ने इस बात का खुलासा किया है कि वह इस शो में काम करना चाहते थे। सुनील ने एक ट्वीट के जरिए साफ किया है कि उन्हें इंतजार था कि इस शो के लिए उनके पास कॉल आए लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
बता दें कि सोशल मीडिया पर सुनील के एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या वह भी कपिल के नए शो पर नजर आएंगे तो उनका जवाब था कि, ‘भाई आप जैसे कुछ और लोग भी मुझसे यही सवाल पूछते है, लेकिन मुझे इस शो के लिए कोई कॉल नहीं आया। मेरा फोन नम्बर भी वही है। इंतजार करके अब मैंने कुछ और साइन कर लिया है। आप लोगों की दुआओं से एक अच्छे प्रोजेक्ट के साथ जुड़ा हूं। जल्दी आपके सामने आता हूं।’
सुनील के इस जबाव से उनके फैन्स काफी निराश हो गए हैं। यह बात साफ लग रही है कि अब सुनील कपिल के आने वाले नए शो का हिस्सा नहीं बनेंगे।
वहीं सुनने में आ रहा है कि इस बार शो में अपनी हंसी और शायरी का तड़का लगाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह ले रहीं हैं। कपिल के नए शो की शूटिंग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की गई हैं। फोटोज में अजय देवगन भी नजर आ रहे हैं।