scriptसुनील ने एक बार फिर कपिल के साथ काम करने की जताई इच्छा | sunil grover talks about kapil sharmas new show family time with kapil | Patrika News
TV न्यूज

सुनील ने एक बार फिर कपिल के साथ काम करने की जताई इच्छा

सुनील ने कहा मुझे इस शो के लिए कोई कॉल नहीं आया। मेरा फोन नम्बर भी वही है।

Mar 17, 2018 / 04:23 pm

Preeti Khushwaha

kapil sharma

kapil sharma

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर टीवी पर धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं। उनके नए शो का नाम है’फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा।’ उनके फैन्स इस शो में एक बार फिर कपिल के शो में उनकी और सुनील ग्रोवर की जोड़ी को एक बार फिर साथ देखना चाहते हैं। इसी बीच दोनों के लेकर काफी खबरें सामने आई हैं।
इरफान ही नहीं बॉलीवुड के ये स्टार्स भी हैं गंभीर बीमारी का शिकार
हाल ही में सुनील ने इस बात का खुलासा किया है कि वह इस शो में काम करना चाहते थे। सुनील ने एक ट्वीट के जरिए साफ किया है कि उन्हें इंतजार था कि इस शो के लिए उनके पास कॉल आए लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
इलियाना ने सुनाई साउथ इंडस्ट्री की आपबीती, कहा- मेरी कमर पर गिराया गया था बड़ा नारियल
बता दें कि सोशल मीडिया पर सुनील के एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या वह भी कपिल के नए शो पर नजर आएंगे तो उनका जवाब था कि, ‘भाई आप जैसे कुछ और लोग भी मुझसे यही सवाल पूछते है, लेकिन मुझे इस शो के लिए कोई कॉल नहीं आया। मेरा फोन नम्बर भी वही है। इंतजार करके अब मैंने कुछ और साइन कर लिया है। आप लोगों की दुआओं से एक अच्छे प्रोजेक्ट के साथ जुड़ा हूं। जल्दी आपके सामने आता हूं।’

https://twitter.com/WhoSunilGrover/status/974636234713763842?ref_src=twsrc%5Etfw

सुनील के इस जबाव से उनके फैन्स काफी निराश हो गए हैं। यह बात साफ लग रही है कि अब सुनील कपिल के आने वाले नए शो का हिस्सा नहीं बनेंगे।
वहीं सुनने में आ रहा है कि इस बार शो में अपनी हंसी और शायरी का तड़का लगाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह ले रहीं हैं। कपिल के नए शो की शूटिंग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की गई हैं। फोटोज में अजय देवगन भी नजर आ रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / सुनील ने एक बार फिर कपिल के साथ काम करने की जताई इच्छा

ट्रेंडिंग वीडियो