scriptसोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है सिद्धार्थ शुक्ला के पहले ऑडिशन का ये वीडियो, पत्नी से परेशान दिखाई दिए एक्टर | siddharth shukla death anniversary This video of Siddharth Shukla's first audition is going viral on social media | Patrika News
TV न्यूज

सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है सिद्धार्थ शुक्ला के पहले ऑडिशन का ये वीडियो, पत्नी से परेशान दिखाई दिए एक्टर

सिद्धार्थ शुक्ला भले ही आज इस दुनिया में न हों, लेकिन उनके चाहनेवालों की संख्या में आज भी कोई नहीं आई है। आज एक्टर की पुण्यतिथि है। इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक्टर की याद में पोस्ट का सैलाब उमड़ पड़ा है। लोग उनकी पुरानी वीडियोज और फोटोज शेयरकर उन्हें याद कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर के पहले ऑडिशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Sep 02, 2022 / 03:09 pm

Shweta Bajpai

siddharth shukla death anniversary

siddharth shukla death anniversary

सिद्धार्थ शुक्ला ने बेहद ही कम उम्र में इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया था,लेकिन यहां तक पहुंचना एक्टर के लिए आसान नहीं था। इस बीच एक्टर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो उनके पहले ऑडिशन का है। ये वीडियो सादगी भरा है। इस वीडियो में एक्टर एकदम साधारण लग रहे हैं।

वीडियो में एक्टर ब्लैक कलर की जैकेट के साथ व्हाइट कलर की शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में सिद्धार्थ शुक्ला दुकानदार और ग्राहक से जुड़ा एक जोक मारते हुए दिखाई देते हैं। एक्टर इसके बाद चांद पर जोक करते हैं। उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि मानों वो किसी को अपने जोक सुनाकर हंसाने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में वो पत्नी से भी परेशान नजर आ रहे हैं। हालांकि ये एक्टिंग वाली पत्नी है असल जिंदगी वाली नहीं। ज्योति नाम की पत्नी को लेकर शिकायत कर रहे हैं।
https://youtu.be/UjLGMBdavyg

सिद्धार्थ शुक्ला ने बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया था। जिसके बाद उन्होंने टीवी शो ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ से एक्टिंग में कदम रखा। जिसके बाद उन्होंने जाने पहचाने से, ये अजनबी, लव यू जिंदगी जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया, लेकिन शो ‘बालिक वधू’ से सिद्धार्थ शुक्ला को सब से ज्यादा फेम मिला। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की तरफ रुख किया। उन्होंने फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ से बॉलिवुड में एंट्री की थी। उन्होंने ‘झलक दिखला जा 6’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7’ और ‘बिग बॉस 13’ सहित रियलिटी शो में भी भाग लिया।

Hindi News / Entertainment / TV News / सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है सिद्धार्थ शुक्ला के पहले ऑडिशन का ये वीडियो, पत्नी से परेशान दिखाई दिए एक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो