ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: विकास गुप्ता के लेडीज़ रेजर यूज करने पर असीम ने उनकी सेक्शुएलिटी पर उठाए सवाल, घर में हुआ जमकर हंगामा
इस वीडियो में आप सकते हैं कि कैसे रूठे हुए सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को शहनाज गिल मना रही है। शहनाज सिद्धार्थ से हाथ जोड़कर भी माफी मांग रही है लेकिन सिद्धार्थ उनसे बात ना करने की बात कहते हैं, नहीं बात करने पर शहनाज गिल विकास गुप्ता ((Vikas Gupta) को कहती हैं कि “वो मुझसे बात नहीं कर जिस वजह से मैं पागल हो रही हूं, मैं नहीं रह सकती उसके बिना”। वहीं विकास गुप्ता शहनाज गिल से कहते हैं कि उसे तुझसे कितना प्यार है तुझे आइडिया भी नहीं है।