scriptBigg Boss 13: दोस्ती से प्यार में बदला सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज का रिश्ता, विकास गुप्ता ने खोला ये राज | Siddharth Shukla And Shehnaaz Gill Friendship Now Trun In Love | Patrika News
TV न्यूज

Bigg Boss 13: दोस्ती से प्यार में बदला सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज का रिश्ता, विकास गुप्ता ने खोला ये राज

बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में सिद्धार्थ शुक्ला (siddharth shukla) हुए शहनाज गिल (shehnaaz gill) से गुस्सा
शहनाज गिल (shehnaaz gill) सिद्धार्थ शुक्ला को मनाने के लिए जोड़े हाथ
विकास गुप्ता (Vikas Gupta) ने शहनाज गिल को कहा सिद्धार्थ शुक्ला को है उनसे प्यार

Dec 19, 2019 / 04:19 pm

Shweta Dhobhal

शहनाज गिल को हुआ सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार

शहनाज गिल को हुआ सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार

नई दिल्ली। ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) इस बार का सबसे पॉपुलर सीज़न रहा है। ‘बिग बॉस’ हाउस में आए दिन कुछ ना कुछ होता रहता है। शो में हो रहे हर हंगामें को दर्शक काफी पंसद कर रह हैं। वहीं अब बिग बॉस के घर से एक वीडियो प्रोमो जारी हुआ है। इस वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के बीच हो रही झड़प में छुपा प्यार दिखाया जा रहा है। वैसे सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज से काफी गुस्सा हैं और घर में उनसे बात नहीं कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: विकास गुप्ता के लेडीज़ रेजर यूज करने पर असीम ने उनकी सेक्शुएलिटी पर उठाए सवाल, घर में हुआ जमकर हंगामा

 

इस वीडियो में आप सकते हैं कि कैसे रूठे हुए सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को शहनाज गिल मना रही है। शहनाज सिद्धार्थ से हाथ जोड़कर भी माफी मांग रही है लेकिन सिद्धार्थ उनसे बात ना करने की बात कहते हैं, नहीं बात करने पर शहनाज गिल विकास गुप्ता ((Vikas Gupta) को कहती हैं कि “वो मुझसे बात नहीं कर जिस वजह से मैं पागल हो रही हूं, मैं नहीं रह सकती उसके बिना”। वहीं विकास गुप्ता शहनाज गिल से कहते हैं कि उसे तुझसे कितना प्यार है तुझे आइडिया भी नहीं है।

 

 

Hindi News / Entertainment / TV News / Bigg Boss 13: दोस्ती से प्यार में बदला सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज का रिश्ता, विकास गुप्ता ने खोला ये राज

ट्रेंडिंग वीडियो