दिल्ली से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार को केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करके राष्ट्रीय राजधानी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
•Nov 06, 2015 / 12:47 am•
इससे एक दिन पहले दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली सरकार के साथ मतभेदों पर चर्चा करने के लिए गृहमंत्री से मुलाकात की थी।
दिल्ली की आम आदमी पार्टी(आप) सरकार और उपराज्यपाल के बीच काफी समय से विभिन्न मुद्दों पर तनातनी चल रही है।
arvind-kejriwal-to-launch-gajendra-singh-kisan-sahayata-yojana-launch-today-554bb5b06f9bd_l.jpg” border=”0″ title=”delhi cm arvind kejriwal to launch gajendra singh kisan sahayata yojana launch today” alt=”delhi cm arvind kejriwal to launch gajendra singh ” align=”left” margin-right=”10″>
आप ने हरियााण के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को पेरोल की मंजूरी दिए जाने तथा दिल्ली में एक स्कूल के लिए आरक्षित भूमि भारतीय जनता पार्टी को पार्टी कार्यालय के निर्माण के लिए आवंटित किए जाने के मुद्दे को लेकर उपराज्यपाल को जिम्मेदार ठहराया है।
बहरहाल उपराज्यपाल अपने रुख पर यह कहते हुए अडिग हैं कि उन्होंने पांच अक्टूबर को चौटाला की पेरोल नामंजूर कर दी थी।
AAP govt and LG” align=” Najeeb Jung” margin-right=” Arvind Kejriwal”>
दूसरी तरफ दिल्ली विकास प्राधिकरण(डीडीए) ने भी दावा किया है कि उसने स्कूल की जमीन भाजपा को सुपुर्द किए जाने की योजना में बदलाव नहीं किया है लेकिन यह मामला अभी चल रहा है।
(तस्वीरें सांकेतिक हैं।)
Hindi News / 71 Years 71 Stories / दिल्ली से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले केजरीवाल