14 साल पहले सलमान से झगड़ा कर प्रियंका चोपड़ा ने खाई थी कसम, कभी नहीं करुंगी साथ काम
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तस्वीर
शक्ति और नेहा अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। तभी से उनकी यह तस्वीर लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें इस इस कपल ने भी सीक्रेट वेडिंग की हैं। जानकारी के मुताबिक शादी को बेहद निजी समारोह में किया गया। इस समारोह में परिवार वालों के अलावा करीबी दोस्त मौजूद थे।
OMG! 25 साल बाद बोनी से इस निर्देशक ने मांगी माफी, श्रीदेवी की फिल्म का कर दिया था बंटाधार!
नच बलिए सीजन 7 में लिया था भाग गौरतलब है कि शक्ति और नेहा दोनो ही छोटे पर्दे के जाने-माने स्टार्स हैं। इस छोड़े ने नच बलिए सीजन 7 में बतौर कपल भाग लिया था। इसके अलावा शक्तिकलर्स पर प्रसारित होने वाले शो मेरी आशिकी तुमसे ही से काफी फेमस हुए थे। इस शो में उनके अपोजिट राधिका मदान ने काम किया था।