scriptSeema Haider की बस मैनेजर से Whatsapp चैट लीक, GPay से पेमेंट, लाइव लोकेशन और सीक्रेट वॉयस नोट आया सामने | Seema haider This man helped to enter India from Nepal WhatsApp chat s | Patrika News
TV न्यूज

Seema Haider की बस मैनेजर से Whatsapp चैट लीक, GPay से पेमेंट, लाइव लोकेशन और सीक्रेट वॉयस नोट आया सामने

Seema haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की एक व्‍हाटसएप चैट वायरल हो रही है, जिसमें सीमा हैदर और उस बस मैनेजर की बातचीत है जिसके बस से सीमा नेपाल से भारत आई थी।

Jul 24, 2023 / 09:52 am

Priyanka Dagar

whatsapp_chat.jpg

सीमा हैदर की बस मैनेजर के साथ Whatsapp चैट वायरल

Seema haider: सीमा हैदर और सचिन मीणा को लेकर रोज नई-नई कहानी सामने आ रही है। अब एक व्‍हाटसएप चैट वायरल हो रही है। इस चैट में सीमा हैदर और उस बस मैनेजर की बातचीत है जिसके बस से सीमा नेपाल से भारत आई थी। चैट में सीमा को नेपाल से भारत आने वाली बस का नंबर भेजा गया था। इसके अलावा पोखरा में उस जगह की लोकेशन भेजी गई थी जहां से 12 मई की सुबह 7 बजे सीमा को निकलना था।
सीमा के पास नहीं थे किराए के पूरे पैसे
जानकारी के मुताबिक नेपाल से भारत आने के दौरान बस का किराया देने के लिए सीमा हैदर के पास पूरे पैसे नहीं थे। सीमा ने आधे पैसे दिए और बाकी के पैसे भारत में बैठे सचिन ने किए थे। चैट में मैनेजर ने ये भी लिखा है कि बाकी की पेमेंट भेजने के बाद स्क्रीन शॉट भेज देना। सीमा हैदर और बस मैनेजर की ये चैट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हालांकि राजस्थान पत्रिका इस बात की पुष्टि नहीं करता। ऐसे कई वीडियो सीमा हैदर के इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। Whatsapp चैट आप नीचे देखिए…
सचिन ने बताया- पोखरा से पत्नी और बच्‍चे आ रहे हैं
सचिन मीणा ने बस एजेंट को ग्रेटर नोएडा से फोन कॉल के जरिए टिकट बुक की थी और एजेंट को बताया कि पोखरा से पत्नी और बच्चे आ रहे हैं। उसने पत्नी का सीमा और बच्चों के भी हिन्दू नाम बताए थे। जिसके चलते किसी को शक भी नहीं हुआ। बता दें कि बीते दिनों सीमा हैदर से यूपी एटीएस ने पूछताछ की थी। इस पूछताछ में सीमा ने बड़ी ही बारीकियों के साथ जवाब दिया था।



msg1822108393-30182.jpg


यूपी एटीसएस ने की पूछताछ, मिली अहम जानकारी
आपको बता दें कि हाल ही में यूपी एटीएस ने पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से पूछताछ की थी। इसमें यूपी एटीएस को सीमा और सचिन ने कई जानकारियां दी थी। सूत्रों के मुताबिक दोनों ही नेपाल में प्लान कर लिया था कि वो भारत में कहां रहेंगे और क्या बयान देंगे। सचिन ने ही सीमा को नेपाल में तीन आधार कार्ड दिए थे।
सचिन से पूछताछ में एक और बड़ा खुलासा यह हुआ है कि सीमा हैदर को पाकिस्तान से भारत में दाखिल कराने का प्लान उसने ही तैयार किया था। पाकिस्तान से किस रूट के सीमा हैदर भारत में आएगी? ये पूरा रूट मैप सचिन ने बनाया था।

Hindi News / Entertainment / TV News / Seema Haider की बस मैनेजर से Whatsapp चैट लीक, GPay से पेमेंट, लाइव लोकेशन और सीक्रेट वॉयस नोट आया सामने

ट्रेंडिंग वीडियो