80 दशक के इस मशहूर एक्टर को परिवार से मिला धोखा,’पागलखाने में गुजार रहा है जिंदगी
बताया जा रहा है कि सलमान स्वास्थ्य कारणों से शो छोड़ रहे हैं। वह 27 दिसंबर को 54 वर्ष के हो जाएंगे। खबरों के मुताबिक, सलमान ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से उबर चुके हैं और उनके करीबियों ने उन्हें शो छोड़ने की सलाह दी है, क्योंकि वे नहीं चाहते कि वह फिर से गुस्सा करें।
B’day Spcl: बस कंडक्टर से महानायक बने रजनीकांत, इन वजहों से छह दशकों से हिट है यह स्टार
“सलमान ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नामक बीमारी से भले ही उबर चुके हैं। लेकिन उन्हे ज्यादा गुस्सा ना करने की सलाह दी गई है, क्योंकि इससे उनकी नसों को दिक्कत होगी। और इस शो में हर हफ्ते, एक या दूसरे प्रतिभागी की वजह से वह गुस्सा हो रहे हैं, जो सलमान की सेहत के लिए अच्छा नहीं है। इसलिए यह निश्चित रूप से शो का आखिरी सीजन है, जिसकी वह मेजबानी करेंगे।”