बिग बॉस 18 को लेकर बोलीं सोमी अली
सोमी अली ने सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को खारिज कर दिया है। उन्होंने बिग बॉस 18 में जाने वाली खबरों को सिर्फ अफवाह बताया है और कहा कि यह शो की रेटिंग बढ़ाने का तरीका है। इससे यह तो साफ हो गया है कि सोमी अली बिग बॉस 18 का हिस्सा नहीं होंगी।Bigg Boss 18 Host: बदल गया बिग बॉस 18 का होस्ट! अब्दू रोजिक का नाम आया सामने, जानें ताजा अपडेट
सोमी ने आगे कहा, “मैं बिग बॉस शो का हिस्सा नहीं बन सकती हूं क्योंकि इसकी शूटिंग का समय बहुत लंबा होता है। मैं शो के सम्मान के साथ कहती हूं कि मैंने इसका एक भी एपिसोड नहीं देखा है। हां मैंने सुना है कि यह स्क्रिप्टेड है और मैं इसका हिस्सा बनने जा रही थी, जिसके बारे में मैंने शो के किसी भी शख्स से कभी भी बात नहीं की। मुझे कंटेस्टेंट के रूप में बुलाया जाता है तब भी मैं नहीं जाऊंगी। सच कहूं तो यह सब चीजें रेटिंग बढ़ाने का तरीका है, जो नेटवर्क अक्सर करते हैं। फिलहाल मेरा किसी भी स्क्रिप्टेड रियलिटी शो में हिस्सा लेने का कोई इरादा नहीं है।”