जी हां, हाल ही में इस शो के एक एपिसोड में सलमान इमोशनल हो गए। दरअसल, ‘दस का दम’ के सेट पर सलमान को पिता सलीम खान का एक मैसेज भेजा गया। यह फादर्स डे स्पैशल था। सलमान इस मैसेज को सुनकर भावुक हो गए। उनके पिता सलीम खान ने कहा, ‘पिता और पुत्र के रिश्ते को कोई परिभाषित नहीं कर सकता। अल्लाह से एक ही प्रार्थना है कि वह सेहत दे और इज्जत, पैसे हम खुद कमा लेंगे।’
फादर्स डे 17 जून को है। ऐसे में दस का दम पर सलमान को इससे बेहतर तोहफा नहीं मिल सकता। वैसे बता दें सलमान पिता सलीम खान के बेहद करीब हैं। गौरतलब है कि फिल्म रेस 3 की रिलीज डेट 15 जून, 2018 है। फिल्म में सलमान खान के अलावा बॉबी देओल अनिल कपूर, डेजी शाह और साकिब सलीम भी मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म को लेकर सभी काफी एक्साइडेड हैं। फिल्म के ट्रेलर लॅान्च के दौरान सलमान ने एक कुछ बातें मीडिया संग शेयर की। आपको जानकर हैरानी होगी की इस फिल्म को करने के लिए भी सलमान खान ने दो बार विचार किया था। सलमान खान को दो साल पहले ही ‘रेस 3′ की स्क्रिप्ट दे दी गई थी। लेकिन तब वह इससे खुश नहीं थे।
सलमान खान ने बताया, ”रेस 3’ की स्क्रिप्ट दो साल पहले मुझे ऑफर की गई थी, उस वक्त मुझे लगा कि यह मेरे जॉनर में फिट नहीं बैठती। मैंने प्रोड्यूसर रमेश तौरानी से फिल्म में कुछ बदलाव करने की बात कही क्योंकि मुझे नहीं लग रहा था कि यह मेरे जॉनर में फिट होती है। हालांकि जब कुछ फाइनल हो गया तो मुझे लगा कि सचमुच इस फिल्म को करने में काफी मजा आया।’
#salmankhan #Race3 #salman #bharat #Kick2 #DusKaDum3 Salman Khan gets emotional watching Salim sir’s message for him #Salman #SalmanKhan #Race3 #bharat #DusKaDum3 #dabangg3 #kick2 #BeingSalmanKhan #BeingHuman #tiger #sultan #salimkhan #happyfathersday
सलमान ने आगे कहा, ‘यह पहली ऐसी फिल्म है जिसमें मैं म्यूजिकल एक्शन बोनान्ज़ा का मजा देखने को मिलेगा। इससे पहले, हमारे पास एक संगीत एक्शन बोनान्ज़ा होता था जो तुरंत नहीं आता है। यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें बड़े पैमाने पर संगीत, भावना, एक्शन, युथ काइंड है। यह उन फिल्मों में से एक है जो आप देखते हैं, अंत में सीटी और दिल खुश कर घर वापसी करते हैं, मैंने ऐसी फिल्म की है। यह उन फिल्मों में से एक है, जिसे मैंने कभी भी नहीं किया है।’