टीवी स्क्रीन पर हमेशा साड़ी पहनकर संस्कारी दिखने वाली जिया ने एक समय में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। 18 फरवरी 1986 को गुजरात में जन्मी जिया का करियर काफी काम रहा है। शो ‘साथ निभाना साथिया’ की ‘गोपी बहू’ जिया का किरदार भोला और डरा- सहमा सा था। इस सीरियल में उनका लैपटॉप धोने वाला सीन काफी वायरल हुआ था। इस सीन से सोशल मीडिया पर भी काफी मीम बनने लगे थे।
एक्ट्रेस जिया ने एक गलती की वजह से ही अपना करियर तबाह कर लिया था। साल 2012 में उन्होंने साथ निभाना साथिया के मेकर्स के खिलाफ जाकर ही दूसरे रियलिटी शो झलक दिखला जा में हिस्सा ले लिया था। ऐसे में उन्हें रातों रात शो से आउट कर देवोलीना से रिप्लेस कर दिया गया था। जिया मानेक ने पहले तो चैनल से बगावत कर ली, उसके बाद शो के मेकर्स से भी अपने रिश्ते खराब कर लिया था जो कि उनके लिए काफी भारी पड़ा था।
जिया मानेक ने इसके बाद करियर में काफी स्ट्रगल देखा था। एक्ट्रेस बहुत लंबे समय तक बेरोजगार रहीं, इसके बाद उन्होंने मनमोहिनी और तेरा मेरा साथ रहे जैसे शोज में काम किया था। शो साथ निभाना साथिया जैसी पॉपुलैरिटी उनको अभी तक नहीं मिल पाई, आज एक्ट्रेस बेहद सिंपल लाइफ जी रही हैं।