scriptSaath Nibhaana Saathiya fame: गोपी बहू बन घर-घर में छाई थीं जिया मानेक,एक गलत फैसले ने बर्बाद किया बना बनाया करियर | Saath Nibhaana Saathiya fame gopi bahu actress gia manek career mistak | Patrika News
TV न्यूज

Saath Nibhaana Saathiya fame: गोपी बहू बन घर-घर में छाई थीं जिया मानेक,एक गलत फैसले ने बर्बाद किया बना बनाया करियर

Saath Nibhaana Saathiya fame: टीवी स्क्रीन पर हमेशा संस्कारी दिखने वाली जिया ने एक समय में खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

Sep 17, 2023 / 05:07 pm

Kirti Soni

gopi.jpg

जिया मानेक-गोपी बहू

Saath Nibhaana Saathiya fame: टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया की गोपी बहू को भला कौन भूल सकता है। हर कोई एक्ट्रेस जिया मानेक की मासूमियत और एक्टिंग देखकर उनका फैन बन जाता है। जिया मानेक को गोपी बहू से खास पहचान मिली है। साथ निभाना सठिया सीरियल से जिया को रातो-रात पॉपुलैरिटी मिल गई थी। जिया की एक गलती की वजह से ही उनका करियर खत्म होता चला गया।
शो की संस्कारी बहू-‘गोपी बहू’
टीवी स्क्रीन पर हमेशा साड़ी पहनकर संस्कारी दिखने वाली जिया ने एक समय में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। 18 फरवरी 1986 को गुजरात में जन्मी जिया का करियर काफी काम रहा है। शो ‘साथ निभाना साथिया’ की ‘गोपी बहू’ जिया का किरदार भोला और डरा- सहमा सा था। इस सीरियल में उनका लैपटॉप धोने वाला सीन काफी वायरल हुआ था। इस सीन से सोशल मीडिया पर भी काफी मीम बनने लगे थे।
इस गलती की वजह से बर्बाद हुआ करियर
एक्ट्रेस जिया ने एक गलती की वजह से ही अपना करियर तबाह कर लिया था। साल 2012 में उन्होंने साथ निभाना साथिया के मेकर्स के खिलाफ जाकर ही दूसरे रियलिटी शो झलक दिखला जा में हिस्सा ले लिया था। ऐसे में उन्हें रातों रात शो से आउट कर देवोलीना से रिप्लेस कर दिया गया था। जिया मानेक ने पहले तो चैनल से बगावत कर ली, उसके बाद शो के मेकर्स से भी अपने रिश्ते खराब कर लिया था जो कि उनके लिए काफी भारी पड़ा था।
यह भी पढ़ें: ढाई महीने के बेटे संग इंटरनेशनल ट्रिप पर निकलीं सना खान के साथ हुआ बड़ा हादसा, कहा-‘पहनने को कपड़े तक नहीं’

बेरोजगार हुईं जिया मानेक
जिया मानेक ने इसके बाद करियर में काफी स्ट्रगल देखा था। एक्ट्रेस बहुत लंबे समय तक बेरोजगार रहीं, इसके बाद उन्होंने मनमोहिनी और तेरा मेरा साथ रहे जैसे शोज में काम किया था। शो साथ निभाना साथिया जैसी पॉपुलैरिटी उनको अभी तक नहीं मिल पाई, आज एक्ट्रेस बेहद सिंपल लाइफ जी रही हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / Saath Nibhaana Saathiya fame: गोपी बहू बन घर-घर में छाई थीं जिया मानेक,एक गलत फैसले ने बर्बाद किया बना बनाया करियर

ट्रेंडिंग वीडियो